Cyclone Ditwah: श्रीलंका में NDRF की टीम ने चलाया बड़े स्तर पर राहत व बचाव कार्य, 30 लोगों को सुरक्षित निकाला
एनडीआरएफ रेस्क्यू टीमों ने अब तक 30 से अधिक प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया है और खोज, बचाव एवं मानवीय सहायता गतिविधियां निरंतर जारी हैं।
विस्तार
श्रीलंका में आए भयंकर चक्रवाती तूफान दित्वाह के कारण भारी तबाही, बाढ़, भूस्खलन के बाद भारत ने तुरंत ऑपरेशन सागर बंधु के तहत राहत मिशन शुरू किया। भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक 80 सदस्यीय अत्याधुनिक टीम आज सुबह चार बजे हिण्डन एयरबेस से कोलंबो के लिए रवाना हुई।
टीम को ऑपरेशन की आवश्यकता के अनुरूप दो समान हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिनमें प्रत्येक में 40 प्रशिक्षित रेस्क्यू कर्मी और दो-दो डॉग स्क्वॉड तैनात हैं। यह दल सभी आवश्यक तकनीकी उपकरणों, कटिंग-लिफ्टिंग टूल्स, कम्युनिकेशन सिस्टम, मेडिकल सपोर्ट व सुरक्षा गियर से पूर्णत: सुसज्जित है।
इस अभियान का नेतृत्व प्रवीन कुमार तिवारी, कमांडेंट, 8वीं बटालियन एनडीआरएफ, गाजियाबाद द्वारा किया जा रहा है, जो आपदा संचालन में व्यापक अनुभव रखते हैं। श्रीलंका पहुंचते ही टीम ने स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय स्थापित करते हुए तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया।
एनडीआरएफ रेस्क्यू टीमों ने अब तक 30 से अधिक प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया है और खोज, बचाव एवं मानवीय सहायता गतिविधियां निरंतर जारी हैं। भारत द्वारा श्रीलंका को प्रदान की जा रही यह त्वरित सहायता दोनों देशों के बीच मानवीय सहयोग, आपसी विश्वास एवं क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाती है।