गाजयिबाद: अस्पताल के शौचालय में फंदे से लटका मिला उज्बेकिस्तान की महिला का शव, हुआ था लिवर ट्रांसप्लांट
एसीपी और कौशांबी थाना अध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जुल्फिया के शव को नीचे उतारा। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

विस्तार
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर एक स्थित मैक्स अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में मंगलवार दोपहर शौचालय के अंदर उज्बेकिस्तान की महिला जुल्फिया (45) का शव हैंगर में फंदे से लटका मिला। 25 मई को अस्पताल में उनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। वह तभी से अस्पताल में भर्ती थीं। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी और कौशांबी पुलिस ने जांच पड़ताल की। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जुल्फिया पत्नी खैरुला निवासी उज्बेकिस्तान का लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना था। पांच मई को वह अपने बेटे नूरबेक के साथ दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंचीं। वहां चिकित्सक से परामर्श के बाद छह मई को मैक्स अस्पताल में भर्ती हुई थीं। जांच के बाद आठ मई को उज्बेकिस्तान लौट गईं। चिकित्सक ने उन्हें ट्रांसप्लांट के लिए 24 मई को दोबारा बुलाया और शुरुआती जांच की। 25 मई को नूरबेक ने मां को अपना लिवर डोनेट किया। ऑपरेशन के बाद जुल्फिया को प्राइवेट वार्ड में रखा गया था।
पुलिस के अनसुार, छह जून को नूरबेक उज्बेकिस्तान लौट गया और जुल्फिया पति खैरुला के साथ रह रही थीं। मंगलवार दोपहर वह शौच करने शौचालय गईं। काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो पति को शक हुआ और उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। शक होने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। अस्पताल की सिक्योरिटी स्टाफ नीलम और हाउस कीपिंग से ईरान कमरे में पहुंची। दोनों ने किसी शौचालय का दरवाजा खोला तो जुल्फिया हैंगर से फंदे पर लटकी थीं।
फोरेंसिक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य
एसीपी और कौशांबी थाना अध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जुल्फिया के शव को नीचे उतारा। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। टीम हर पहलू पर जांच कर रही है। महिला की मौत की सूचना उज्बेकिस्तान एंबेसी को दी गई है।
सफल हुआ था लिवर प्रत्यारोपण
मैक्स अस्पताल के प्रबंधन का कहना है कि महिला के लिवर प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी हुई थी। दोपहर में उन्हें शौचालय में लटका देखा तो बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई। उसके बाद परिवार और पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं।