{"_id":"686b4c2dda50b024fb0e4ebe","slug":"fire-broke-out-at-pluto-hotel-in-sahibabad-today-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद में तीन हादसे: एक होटल में अचानक धधकी आग, लपटें और धुएं का दिखा गुब्बार; मची अफरातफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद में तीन हादसे: एक होटल में अचानक धधकी आग, लपटें और धुएं का दिखा गुब्बार; मची अफरातफरी
माई सिटी रिपोर्टर, साहिबाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 07 Jul 2025 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक होटल में आज सुबह अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में होटल को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दूसरी तरफ दो पेपर फैक्टरी में भी भीषण आग लग गई।

होटल में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थानाक्षेत्र स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह करीब 5:29 बजे अचानक आग धधक उठी। होटल के पास से गुजर रहे लोगों ने होटल के कर्मचारियों को बताया और उसके बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर साहिबाबाद, कोतवाली और वैशाली फायर स्टेशन से साथ फायर वाटर टेंडर मौके पर भेजे गए।
विज्ञापन

Trending Videos
बताया कि आग होटल के ऊपरी मंजिल पर बजे रसोई घर और एलिवेशन पाइप में लगी थी। हालांकि दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही आग होटल के अन्य हिस्सों में फैल चुकी थी। यहाँ तक कि आग की लपटें और धुएं का गुब्बार देख आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल स्टाफ ने समय रहते वहां ठहरे लोगों को बाहर निकाला। अग्निशमन की टीम ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद करीब 20 मिनट तक कूलिंग का काम किया गया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, इसके लिए टीम जांच करेगी।
दो पेपर फैक्ट्री में धधकी भीषण आग
थानाक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में स्थित ईशान पेपर्स (पी) और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्टरी में सोमवार सुबह करीब सात बजे आग लग गई। उस दौरान फैक्टरी के अंदर कर्मचारी भी मौजूद थे। आग की लपटें और धुआं होने पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वैशाली, साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी, हापुड़ फायर स्टेशन से 18 वाटर टेंडर मौके पर भेजकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि ईशान पेपर्स के बेसमेंट में भरे पेपर रोल से आग ने भीषण रूप लिया था। वहीं विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स में की पहली मंजिल पर भी कागज और पेपर रोल भरे पड़े थे जिनमें आग धधकी थी। फ़ैक्टर की दीवार तोड़कर दमकल की टीम ने आग बुझाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है, लेकिन कूलिंग का काम फिलहाल जारी है
थानाक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में स्थित ईशान पेपर्स (पी) और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्टरी में सोमवार सुबह करीब सात बजे आग लग गई। उस दौरान फैक्टरी के अंदर कर्मचारी भी मौजूद थे। आग की लपटें और धुआं होने पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वैशाली, साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी, हापुड़ फायर स्टेशन से 18 वाटर टेंडर मौके पर भेजकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि ईशान पेपर्स के बेसमेंट में भरे पेपर रोल से आग ने भीषण रूप लिया था। वहीं विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स में की पहली मंजिल पर भी कागज और पेपर रोल भरे पड़े थे जिनमें आग धधकी थी। फ़ैक्टर की दीवार तोड़कर दमकल की टीम ने आग बुझाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है, लेकिन कूलिंग का काम फिलहाल जारी है
बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग
गाजियाबाद के महरौली स्थित बैंक ऑफ इंडिया में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। बैंक के अधिकांश दस्तावेज जल गए हैं। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद के महरौली स्थित बैंक ऑफ इंडिया में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। बैंक के अधिकांश दस्तावेज जल गए हैं। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।