{"_id":"681dc04fc6727e6b3c0b6834","slug":"ghaziabad-on-high-alert-after-pakistan-attacks-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गाजियाबाद में भी हाई अलर्ट, हिंडन एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गाजियाबाद में भी हाई अलर्ट, हिंडन एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 09 May 2025 02:14 PM IST
विज्ञापन

हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके लिया। इसके बाद से भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इन हालातों के मद्देनजर गाजियाबाद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गाजियाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हिंडन एयरपोर्ट के बाहर पहले के मुकाबले दोगुना सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन समेत गई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
आतंक पर मिसाइल स्ट्र्राइक से बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार क दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। भारतीय सशस्त्र बलों इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलगाम हमले का बदला है 'ऑपरेशन सिंदूर'
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। इस बात का भी ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान के आम नागरिकों और नागरिक संरचनाओं को कोई क्षति व हानि न पहुंचे। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्रवाई से आतंकवादी समूहों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है। बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मार डाला था। तभी से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी।
भारत ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को किया नाकाम
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय सेनाओं के करारे जवाब से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के साथ सीमा पर रात में हवाई निगरानी के दौरान अखनूर, सांबा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा और कई अन्य स्थानों पर सायरन बजने और कई विस्फोटों की सूचना मिली।