सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Hailstorm with rain, power outage for eight hours

Ghaziabad News: आंधी-बारिश के साथ पड़े ओले, आठ घंटे गुल हुई बिजली

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
Hailstorm with rain, power outage for eight hours
loader
Trending Videos
गाजियाबाद। दस मिनट की आंधी और बारिश के साथ ओले पड़े, जिससे बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई। कई स्थानों पर जलभराव हो गया। सड़कों से पानी निकलने में घंटों का समय लग गया। आंधी के कारण नयागंज और नेहरूनगर समेत अन्य स्थानों पर में पेड़ टूटकर गिर गए। पेड़ गिरने से कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए। जिससे करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
Trending Videos

बृहस्पतिवार शाम आंधी और बारिश से करीब आठ घंटे तक बिजली गुल रही। बारिश बंद होने के बाद कई उपकेंद्रों से आपूर्ति चालू की गई तो गड़बड़ी आ गई। नयागंज में पेड़ गिरने से करीब पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा नेहरूनगर, कविनगर, प्रताप विहार, राजनगर, राजनगर एक्सटेंशन, कैलाभट्ठा, संजयनगर, पटेल नगर, नंदग्राम, लोहियानगर समेत अन्य इलाकों में पूरे दिन दस-दस मिनट के अंतराल पर बिजली आती जाती रही। जोन एक के अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति बाधित हुई, जिसको दुरुस्त करने के लिए ऊर्जा निगम की टीम लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

नालों की सफाई के दावे फेल
नगर निगम की ओर से बारिश के पहले ही सभी नालों और सीवरों की सफाई के दावे किए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी कई स्थानों पर नालों की सफाई के बाद सिल्ट को सड़क के किनारे रख दिया गया। शाम में हुई बारिश के बाद सड़क किनारे रखा सिल्ट वापस से नालों में चला गया। इससे कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया। लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाइक सवारों को भी दिक्कत हुई।
नहीं हुई है सीवरों की सफाई
बारिश के पहले नगर निगम की ओर से शहर के सभी सीवरों को साफ करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन कई स्थानों पर सीवर ओवरफ्लो के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर बारिश के बाद सीवर उफनाने लगे। इसकी वजह से मलजल सड़कों पर बहने लगा। लोगों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सफाई और जल निकासी का करायी।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि बारिश और ओले के दौरान शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिसे निगम की टीम ने हटवा दिया। नगर निगम की ओर से वसुंधरा सेक्टर-4, कविनगर में डायमंड फ्लाईओवर, सिटी जोन में टॉउन हॉल और गाजियाबाद नए रेलवे स्टेशन के आसपास समेत अन्य स्थानों से गिरे पेड़ हटवाए गए।
यहां इतनी देर हुई बिजली कटौती
नेहरूनगर दो घंटे
कविनगर ढाई घंटे

पटेल नगर चार घंटे
कैलाभट्ठा तीन घंटे
लोहियानगर सात घंटे
यहां इतनी देर हुई बिजली कटौती
नेहरूनगर दो घंटे
कविनगर ढाई घंटे

पटेल नगर चार घंटे
कैलाभट्ठा तीन घंटे
लोहियानगर सात घंटे
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed