{"_id":"681d040a09e5d880bd0f8108","slug":"the-cylinder-and-furniture-kept-in-the-flat-burnt-due-to-welding-spark-shahibabad-news-c-198-1-gbd1023-4697-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: वेल्डिंग की चिंगारी से फ्लैट में रखा सिलिंडर व फर्नीचर जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: वेल्डिंग की चिंगारी से फ्लैट में रखा सिलिंडर व फर्नीचर जला
विज्ञापन


Trending Videos
साहिबाबाद। टीलामोड़ थाना क्षेत्र स्थित भारत सिटी सोसायटी के सी टावर में भूतल पर रहने वाले राजेंद्र सिंह के फ्लैट में आठ मई की दोपहर अचानक आग लग गई। बालकनी में रखे फर्नीचर में लगी आग ने वहां रखे एलपीजी सिलिंडर को चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख सोसायटी के मेंटेनेंस कर्मी और सुरक्षा गार्डों ने अग्निशमन उपकरणों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर स्टेशन से रवाना की गई दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई। टावर के 12वीं मंजिल पर चल रहे वेल्डिंग कार्य की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है। शुक्रवार को दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी।
सोसायटी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि सी टावर के 12वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी में वेल्डिंग का काम चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी चिंगारी नीचे भूतल पर बने राजेंद्र सिंह के फ्लैट की बालकनी में गिरी और वहां रखे फर्नीचर, पुराने सामान और जूते में आग लग गई। बताया कि बालकनी में ही तीन सिलिंडर भी रखे थे, इनमें से एक एलपीजी से भरा था। आग की लपटों ने उसे भी जद में ले लिया। आग की लपटों से बालकनी में लगे स्लाइडिंग गेट के शीशे भी टूट गए और आग की लपटें फ्लैट के अंदर तक पहुंच गईं।
बताया की हादसे के समय फ्लैट में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सोसायटी मेंटेनेंस के कर्मचारी और सुरक्षा गार्डों ने तुरंत आग बुझाना शुरू किया और काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जब दमकल की टीम को रवाना किया गया, तब रास्ते में ही आग बुझने की सूचना मिलने पर टीम को वापस बुला लिया गया था। शुक्रवार को एक टीम पहुंचकर मामले की जांच करेगी साथ ही आग लगने का कारण पता करेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
सोसायटी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि सी टावर के 12वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी में वेल्डिंग का काम चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी चिंगारी नीचे भूतल पर बने राजेंद्र सिंह के फ्लैट की बालकनी में गिरी और वहां रखे फर्नीचर, पुराने सामान और जूते में आग लग गई। बताया कि बालकनी में ही तीन सिलिंडर भी रखे थे, इनमें से एक एलपीजी से भरा था। आग की लपटों ने उसे भी जद में ले लिया। आग की लपटों से बालकनी में लगे स्लाइडिंग गेट के शीशे भी टूट गए और आग की लपटें फ्लैट के अंदर तक पहुंच गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया की हादसे के समय फ्लैट में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सोसायटी मेंटेनेंस के कर्मचारी और सुरक्षा गार्डों ने तुरंत आग बुझाना शुरू किया और काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जब दमकल की टीम को रवाना किया गया, तब रास्ते में ही आग बुझने की सूचना मिलने पर टीम को वापस बुला लिया गया था। शुक्रवार को एक टीम पहुंचकर मामले की जांच करेगी साथ ही आग लगने का कारण पता करेगी।