{"_id":"691b8b1a12931b45640a2b9f","slug":"ghaziabads-air-is-the-most-dangerous-in-the-country-shahibabad-news-c-198-1-gbd1023-12337-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: देश में सबसे खतरनाक गाजियाबाद की हवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: देश में सबसे खतरनाक गाजियाबाद की हवा
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। लगातार दूसरे दिन जिले की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। सोमवार के 401 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद देश का पहला सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। समीर एप पर 250 शहरों में गाजियाबाद इकलौता ऐसा शहर रहा जहां की हवा सबसे खतरनाक स्थिति मं रही।
संजयनगर और लोनी का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। लगातार खराब होती हवा के बावजूद सोमवार को भी वसुंधरा सेक्टर-11 में किसी ने कूड़े में आग लगा दी, जिससे घंटों धुआं उठता रहा।
गत वर्ष के मुकाबले इस बार अक्तूबर से ही वायु गुणवत्ता लगभग बेहद खराब श्रेणी में है। अधिकारी ग्रैप का पालन सुनिश्चित नहीं करा पा रहे। नगर निगम के साथ नगर पालिका और यूपीपीसीबी की लापरवाही से शहरवासियों की सांसों पर संकट बढ़ रहा है। इस मामले में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि निगरानी की अवधि बढ़ाई गई है। कूड़ा जलने के मामलों में निकायों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर
गाजियाबाद 401
ग्रेटर नोएडा 390
हापुड़ 383
चारों स्टेशनों का हाल
इंदिरापुरम 366
लोनी 408
संजयनगर 430
वसुंधरा ज्ञात नहीं
Trending Videos
संजयनगर और लोनी का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। लगातार खराब होती हवा के बावजूद सोमवार को भी वसुंधरा सेक्टर-11 में किसी ने कूड़े में आग लगा दी, जिससे घंटों धुआं उठता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गत वर्ष के मुकाबले इस बार अक्तूबर से ही वायु गुणवत्ता लगभग बेहद खराब श्रेणी में है। अधिकारी ग्रैप का पालन सुनिश्चित नहीं करा पा रहे। नगर निगम के साथ नगर पालिका और यूपीपीसीबी की लापरवाही से शहरवासियों की सांसों पर संकट बढ़ रहा है। इस मामले में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि निगरानी की अवधि बढ़ाई गई है। कूड़ा जलने के मामलों में निकायों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर
गाजियाबाद 401
ग्रेटर नोएडा 390
हापुड़ 383
चारों स्टेशनों का हाल
इंदिरापुरम 366
लोनी 408
संजयनगर 430
वसुंधरा ज्ञात नहीं