Dhurandhar: दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की मांग, पति रणवीर ने किया 18 घंटे काम; ‘धुरंधर’ के निर्देशक ने किया खुलासा
Aditya Dhar On Work Shift: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के निर्देशक आदित्य धर ने अपनी टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माण के दौरान टीम ने 16 से 18 घंटे तक काम किया।
विस्तार
रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज और भी बढ़ गया है। अब ट्रेलर लॉन्च के मौके पर निर्देशक आदित्य धर ने काम के घंटों को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे ‘धुरंधर’ की टीम ने 16-18 घंटे काम किया।
सभी ने 16-18 घंटे तक किया काम
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान निर्देशक आदित्य धर ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कलाकारों और क्रू ने हर दिन बहुत लंबे समय तक काम किया। एक्टर्स से लेके एचओडी और असिस्टेंट्स से लेकर स्पॉट दादा तक हर कोई ऐसा था कि यार इस फिल्म के लिए जान देनी है। हमने डेढ़ साल तक लगातार 16-18 घंटे काम किया है। किसी ने भी व्यस्त शेड्यूल के बारे में शिकायत नहीं की कि सर आप हमसे ज्यादा काम करवा रहे हैं। सभी ने अपना 100% दिया है। इसी तरह यह फिल्म बनी।
दीपिका ने आठ घंटे काम की रखी मांग
रणवीर सिंह की फिल्म के निर्देशक का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दीपिका पादुकोण के आठ घंटे काम करने की मांग के बाद, पूरी इंडस्ट्री में एक बहस छिड़ी हुई है। यानी एक ओर जहां दीपिका पादुकोण आठ घंटे काम करने की मांग कर रही हैं। इसी वजह से उनके हाथ से कुछ बड़ी फिल्में तक छिटक गईं। लेकिन वो अभी भी अपनी बात पर कायम हैं। ऐसे में अब आदित्य धर का 16 से 18 घंटे काम करने की बात करने से एक और नई बहस छिड़ सकती है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘धुरंधर’ की स्टार कास्ट ने वसूले करोड़ों, जानें रणवीर सिंह से लेकर संजय दत्त तक को मिली कितनी फीस?
5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘धुरंधर’ की बात करें तो आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।