सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Anupamaa Serial Update Lead Character steps into the city of Dreams Mumbai

अनुपमा ने मायानगरी में रखा कदम, क्या मुंबई पहुंचकर अपने सपने कर पाएगी पूरे? सीरियल में आया नया मोड़

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 18 Nov 2025 04:24 PM IST
सार

Anupamaa Serial Update: सीरियल ‘अनुपमा’ में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। सीरियल की लीड कैरेक्टर अनुपमा अब मायनगरी मुंबई पहुंच चुकी है। मायानगरी की चमक देखकर वह हैरान है। क्या यहां पहुंचकर वह अपने सपनों को पूरा कर पाएगी? 

विज्ञापन
Anupamaa Serial Update Lead Character steps into the city of Dreams Mumbai
सीरियल 'अनुपमा' में आया नया ट्विस्ट - फोटो : इंस्टाग्राम@starplus
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरियल ‘अनुपमा’ कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वक्त-वक्त पर इस सीरियल में लीप या ट्विस्ट आते हैं। इन दिनों सीरियल में एक नया ट्रैक देखने को मिल रहा है। अनुपमा को मुंबई से एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना इंवाइट आया था। अब वह मुंबई पहुंच भी चुकी है। फिल्मी दुनिया की रौनक देखकर वह हैरान है। नए प्रोमो में उसे एक बड़ा सरप्राइज भी मिलता है। 

Trending Videos

शूटिंग के सेट पर पहुंचीं अनुपमा 
सीरियल से एक नए प्रोमो में दिखा गया है कि अनुपमा एक शूटिंग के सेट पर मौजूद है। वहां शूटिंग देखकर लोगों को डांस और एक्टिंग करते देख वह हैरान है। अचानक एक डायरेक्टर उसके सामने आता है और कहता है कि अनुपमा जी अब यही आपकी दुनिया है। इस बात पर अनुपमा हैरान हो जाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)


ये खबर भी पढ़ें: अंगद और वृंदा की शादी से विरानी परिवार में आया भूचाल; क्या तुलसी संभाल पाएगी हालात या नोयना देगी सब उजाड़?

बेटी राही ने किया था मुंबई जाने के लिए मोटिवेट
अनुपमा ने डांस रानी नाम से एक टीम बनाई है। वह पहले भी डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले चुकी है और जीती भी है। मुंबई से अनुपमा और उसकी टीम को एक इंवाइट आया है। इसके जरिए उनके लिए नए रास्ते खुलेंगे। अनुपमा के सपनों को नए उड़ान मिलेगी। क्या सच में उसके सपने पूरे होंगे, यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

टीआरपी लिस्ट में टॉप पर 'अनुपमा' सीरियल
हाल ही में 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। वहीं सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दूसरे नंबर पर रहा। इन दोनों सीरियल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।  


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed