अनुपमा ने मायानगरी में रखा कदम, क्या मुंबई पहुंचकर अपने सपने कर पाएगी पूरे? सीरियल में आया नया मोड़
Anupamaa Serial Update: सीरियल ‘अनुपमा’ में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। सीरियल की लीड कैरेक्टर अनुपमा अब मायनगरी मुंबई पहुंच चुकी है। मायानगरी की चमक देखकर वह हैरान है। क्या यहां पहुंचकर वह अपने सपनों को पूरा कर पाएगी?
विस्तार
सीरियल ‘अनुपमा’ कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वक्त-वक्त पर इस सीरियल में लीप या ट्विस्ट आते हैं। इन दिनों सीरियल में एक नया ट्रैक देखने को मिल रहा है। अनुपमा को मुंबई से एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना इंवाइट आया था। अब वह मुंबई पहुंच भी चुकी है। फिल्मी दुनिया की रौनक देखकर वह हैरान है। नए प्रोमो में उसे एक बड़ा सरप्राइज भी मिलता है।
शूटिंग के सेट पर पहुंचीं अनुपमा
सीरियल से एक नए प्रोमो में दिखा गया है कि अनुपमा एक शूटिंग के सेट पर मौजूद है। वहां शूटिंग देखकर लोगों को डांस और एक्टिंग करते देख वह हैरान है। अचानक एक डायरेक्टर उसके सामने आता है और कहता है कि अनुपमा जी अब यही आपकी दुनिया है। इस बात पर अनुपमा हैरान हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें: अंगद और वृंदा की शादी से विरानी परिवार में आया भूचाल; क्या तुलसी संभाल पाएगी हालात या नोयना देगी सब उजाड़?
बेटी राही ने किया था मुंबई जाने के लिए मोटिवेट
अनुपमा ने डांस रानी नाम से एक टीम बनाई है। वह पहले भी डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले चुकी है और जीती भी है। मुंबई से अनुपमा और उसकी टीम को एक इंवाइट आया है। इसके जरिए उनके लिए नए रास्ते खुलेंगे। अनुपमा के सपनों को नए उड़ान मिलेगी। क्या सच में उसके सपने पूरे होंगे, यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर 'अनुपमा' सीरियल
हाल ही में 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। वहीं सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दूसरे नंबर पर रहा। इन दोनों सीरियल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।