‘धुरंधर’ की स्टार कास्ट ने वसूले करोड़ों, जानें रणवीर सिंह से लेकर संजय दत्त तक को मिली कितनी फीस?
Film Dhurandhar Star Cast Fees: मंगलवार को रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में रणवीर के अलावा संजय दत्त, माधवन और कई नामी बॉलीवुड एक्टर्स शामिल हैं। जानिए, किस एक्टर ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली है।
विस्तार
फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर जबदस्त है। साफ नजर आ रहा है कि फिल्म पर अच्छा-खास बजट खर्च किया गया है। इस फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में 280 करोड़ रुपये बताया गया है। बजट इतना अधिक इसलिए भी है क्योंकि फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शामिल हैं। इन सबकी फीस करोड़ों में है। जानिए, ‘धुरंधर’ के लिए किस एक्टर को कितना साइनिंग अमाउंट मिला।
रणवीर सिंह
फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में रणवीर सिंह के लुक और अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में वह एक रॉ एजेंट के किरदार में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ के लिए रणवीर सिंह ने 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
‘धुरंधर’ में रणवीर के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर संजय दत्त हैं। वह फिल्म में चौधरी असलम 'द जिन्न' का किरदार निभा रहे हैं। यह एक नेगेटिव रोल है। ट्रेलर में भी संजय दत्त के कई डायलॉग चर्चा में हैं। जहां तक फीस की बात है तो संजय दत्त ने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये का साइनिंग अमाउंट लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करने निकले रणवीर सिंह, माधवन ने बनाई रणनीति; देखिए 'धुरंधर' का धांसू ट्रेलर
इस फिल्म में आर. माधवन ने अपने लुक और किरदार से दर्शकों को चौंकाया है। फिल्म ‘धुरंधर’ में उनका किरदार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से इंस्पायर बताया जा रहा है। इस फिल्म के लिए माधवन ने 9 करोड़ रुपये लिए हैं।
अक्षय खन्ना ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के रोल में हैं, उन्होंने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अर्जुन रामपाल ने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये का साइनिंग अमाउंट लिया है। फिल्म की हीरोइन सारा को भी अर्जुन रामपाल जितनी ही फीस दी गई है।