'गुजरात कितना सुंदर है...', छोटे फ्रेंड पृथ्वी के साथ कंगना रनौत ने किया गिर नेशनल पार्क का एडवेंचर टूर
Kangana Ranaut At Gir National Park: कंगना रनौत ने गुजरात के गिर नेशनल पार्क का टूर किया। जिसकी खास झलक कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इस दौरान कंगना गुजरात की सुंदरता और संस्कृति को देखकर आश्चर्यचकित रह गईं।
विस्तार
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे दोस्त पृथ्वी के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। गिर नेशनल पार्क में उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। इन तस्वीरों में कंगना सफारी जैकेट और टोपी पहने, जीप में बैठकर दूरबीन से जानवर देखते हुए नजर आईं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर इन शानदार तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'गुजरात बहुत अच्छा है। इसकी खूबसूरती, संस्कृति और सच्चाई देखकर हैरान रह जाती हूं। आज मैं अपने छोटे दोस्त पृथ्वी के साथ गिर नेशनल पार्क में हूं। पृथ्वी अब मेरा सबसे पसंदीदा ट्रैवल पार्टनर बन गया है। हम अलग-अलग जानवर देखकर बेहद खुश हैं। वैसे भी गुजरात के शेर तो दुनिया भर में मशहूर हैं।'
यह भी पढ़ें: 'बड़े मियां छोटे मियां' ने फ्लॉन्ट किए सिक्स-पैक एब्स, जुहू बीच से दिलचस्प वीडियो किया शेयर
गिर नेशनल पार्क, जिसे सासन गिर के नाम से भी जाना जाता है, गुजरात में स्थित एक महत्वपूर्ण वन्यजीव अभयारण्य है। जो एशियाई शेरों का अंतिम प्राकृतिक घर है। 1965 में स्थापित, यह 1412 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है, जिसमें 258 वर्ग किलोमीटर राष्ट्रीय उद्यान है। यह पार्क तेंदुए, हिरण (सांभर, चीतल), नीलगाय, जंगली सूअर और 200 से अधिक पक्षी प्रजातियों सहित विभिन्न जानवरों का भी घर है। काम की बात करें तो आखिरी बार कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: माथे के तिल को लेकर श्रद्धा कपूर का खास सवाल?, फैंस ने दिया मजेदार जवाब