{"_id":"691c425b5c4f926bf403c3dc","slug":"complaint-against-ss-rajamouli-after-his-remark-on-hanuman-during-varanasi-launch-technical-glitches-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुश्किल में एसएस राजामौली! भगवान हनुमान पर बयानबाजी करना पड़ा भारी; इस संस्था ने दर्ज कराया केस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मुश्किल में एसएस राजामौली! भगवान हनुमान पर बयानबाजी करना पड़ा भारी; इस संस्था ने दर्ज कराया केस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:24 PM IST
सार
SS Rajamouli: फिल्म 'वाराणसी' के निर्देशक राजामौली को भगवान हनुमान पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। उनके ऊपर एक संस्था ने केस दर्ज कराया है।
विज्ञापन
एसएस राजामौली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म मेकर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' का ग्लोबट्रॉटर इवेंट हुआ। इस इवेंट में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए इस इवेंट में देरी हुई। इस बात को लेकर राजामौली परेशान हो गए और उन्होंने भगवान हनुमान को लेकर बयानबाजी की। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। अब उनके खिलाफ राष्ट्रीय वानर सेना की तरफ से केस दर्ज कराया गया है।
Trending Videos
राजामौली ने भगवान हनुमान को लेकर की बयानबाजी
ग्लोबट्रॉटर इवेंट में राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' का ट्रेलर लॉन्च किया जाना था। तकनीकी खराबी के चलते इवेंट में देर हो रही थी। इससे वह परेशान हुए और इसे उन्होंने भगवान हनुमान से जोड़ दिया। उन्होंने कहा 'यह मेरे लिए एक भावुक पल है। मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही संभालते हैं। यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है।' उन्होंने आगे कहा 'जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने को कहा तो मुझे बहुत गुस्सा आया।'
ग्लोबट्रॉटर इवेंट में राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' का ट्रेलर लॉन्च किया जाना था। तकनीकी खराबी के चलते इवेंट में देर हो रही थी। इससे वह परेशान हुए और इसे उन्होंने भगवान हनुमान से जोड़ दिया। उन्होंने कहा 'यह मेरे लिए एक भावुक पल है। मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही संभालते हैं। यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है।' उन्होंने आगे कहा 'जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने को कहा तो मुझे बहुत गुस्सा आया।'
Mahesh Babu as RUDHRA in #VARANASI. pic.twitter.com/YMUjnnytWX
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 15, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
राजामौली पर दर्ज हुआ केस
राजामौली के इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। इसके बाद अब, 'राष्ट्रीय वानर सेना' के सदस्यों ने भगवान हनुमान पर उनकी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका इल्जाम है कि राजामौली के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। राजामौली ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है।
राजामौली के इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। इसके बाद अब, 'राष्ट्रीय वानर सेना' के सदस्यों ने भगवान हनुमान पर उनकी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका इल्जाम है कि राजामौली के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। राजामौली ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है।
नई फिल्म को लेकर उत्साहित हुईं प्रियंका चोपड़ा, तेलुगु और मलयालम अभिनेताओं की तारीफ की; पति निक ने किया कमेंट
फिल्म के बारे में
ख्याल रहे कि राजामौली फिल्म 'वाराणसी' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार में होंगे। यह फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है।
ख्याल रहे कि राजामौली फिल्म 'वाराणसी' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार में होंगे। यह फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है।