बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज से भिड़ने पर बसीर अली ने दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बात; बोले- वो अपना खेल…
Baseer Ali: बिग बॉस 19 के पूर्व प्रतियोगी बसीर अली इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंन अभिषेक बजाज के साथ शो में हुई भिड़ंत को लेकर किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी है।
विस्तार
रियलिटी शो बिग बॉस 19 से निकलकर जो प्रतियोगी बाहर आ रहा है। वे कई खुलासे कर रहे हैं। बसीर अली का भी शो से एविक्शन हो चुका है। अब एक्टर-मॉडल बसीर ने बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक संग शो में हुई भिड़ंत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस पर बेबाकी से अपनी राय रखी है। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
अभिषेक बजाज को लेकर क्या बोले बसीर अली?
बसीर अली ने अपने एक्स अकाउंट पर सवाल पूछने वाला एक ट्रेंड चलाया है, जिस वजह से यूजर्स बसीर से कई सवाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक नेटिजन ने बसीर से अभिषेक बजाज के साथ हुई भिड़ंत को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में बसीर ने कहा, 'बिग बॉस बस एक खेल है। मेरी अभिषेक बजाज से कोई लड़ाई नहीं थी। वह अपना गेम खेल रहा थे और मैं अपना। सीधी सी बात है, यह बस एक खेल है, आक्रामकता में होता है, खेल में होता रहता है।’
#AskBaseer BB is just a game.Mujhe @Humarabajaj6 se koi rivalry nahi thi. He was playing his part, and I was playing mine. Simple.
It's just a Game , Aggression me hota hai,
Game me hota rehta hai✨ https://t.co/9R6gVx2EW5 — Baseer Ali (@Baseer_Bob) November 18, 2025
यह खबर भी पढ़ें: 18 घंटे काम करने के बाद भी किसी ने कहीं की शिकायत, निर्देशक आदित्य धर ने बताया कैसे बनी ‘धुरंधर’
कोई नहीं हुआ वीकएंड पर शो से बाहर
आपको बताते चलें कि बसीर अली और अभिषेक बजाज शो से बाहर हो गए हैं, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था। वहीं बात करें शो के इस वीकएंड का वार की तो सलमान खान की जगह इस बार डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने शो को होस्ट किया था। बीते रविवार को ‘बिग बॉस 19’ से कोई बाहर नहीं हुआ। अब शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम हैं, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और शहबाज बदेशा।