{"_id":"6956c81b2c33c9777a010767","slug":"in-20-days-the-energy-corporation-disconnected-the-connections-of-15000-defaulters-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-793609-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: 20 दिन में ऊर्जा निगम ने काटे 15 हजार बकायेदारों के कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: 20 दिन में ऊर्जा निगम ने काटे 15 हजार बकायेदारों के कनेक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। बकायेदारों से बिल वसूली के लिए ऊर्जा निगम ने तीनों जोन में कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 20 दिनों में अब तक 15 हजार से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। लगभग 10 करोड़ रुपये का बकाया बिल की वसूली की गई है।
जोन दो के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि जनपद में करीब ढाई लाख बकायेदार हैं। इनको आरसी जारी करने के साथ ही इनमें से 15 हजार बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने आरसी जारी होने के बाद कुछ रकम जमा कराकर बकाया बिल के भुगतान के लिए समय मांगा है।
ऐसे में उनको समय भी दिया जा रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारी सबसे पहले ऐसे उपभोक्ताओं के ऊपर कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले छह माह से एक भी रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया है। तीनों जोन को मिलाकर देखा जाए तो लगभग 5800 ऐसे उपभोक्ता हैं। जिन्होंने एक भी रुपये के बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है। लगभग 7900 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने एक साल से अपने बिल का भुगतान नहीं किया है।
तेजी से जारी की जा रही है आरसी
एक मुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराने के बाद भी बकाया रकम न जमा करने वाले लगभग 50 हजार लोगों को ऊर्जा निगम की ओर से नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य बकायेदारों को भी नोटिस जारी करने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से कार्रवाई चल रही है।
Trending Videos
जोन दो के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि जनपद में करीब ढाई लाख बकायेदार हैं। इनको आरसी जारी करने के साथ ही इनमें से 15 हजार बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने आरसी जारी होने के बाद कुछ रकम जमा कराकर बकाया बिल के भुगतान के लिए समय मांगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में उनको समय भी दिया जा रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारी सबसे पहले ऐसे उपभोक्ताओं के ऊपर कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले छह माह से एक भी रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया है। तीनों जोन को मिलाकर देखा जाए तो लगभग 5800 ऐसे उपभोक्ता हैं। जिन्होंने एक भी रुपये के बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है। लगभग 7900 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने एक साल से अपने बिल का भुगतान नहीं किया है।
तेजी से जारी की जा रही है आरसी
एक मुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराने के बाद भी बकाया रकम न जमा करने वाले लगभग 50 हजार लोगों को ऊर्जा निगम की ओर से नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य बकायेदारों को भी नोटिस जारी करने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से कार्रवाई चल रही है।