{"_id":"5e9ec8878ebc3e9069550706","slug":"lockdown96","type":"story","status":"publish","title_hn":"सील सोसायटी में भी महिलाएं ग्रुप बनाकर खेल रही तंबोला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सील सोसायटी में भी महिलाएं ग्रुप बनाकर खेल रही तंबोला
विज्ञापन
विज्ञापन
\n\nफोटो है\n\nसील सोसायटी में भी महिलाएं ग्रुप बनाकर खेल रही तंबोला\n\n- सोसायटियों में महिलाओं और बच्चों को व्यस्त रखने के लिए आरडब्ल्यूए करा रही प्रतियोगिताएं\n\n- सुबह से शाम तक का बनाया है रूटीन, तंबोला से लेकर अंताक्षरी सब कुछ खेला जाता है ऑनलाइन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। सील सोसायटी में भी महिलाएं ग्रुप बनाकर तंबोला खेल रही हैं। कहीं बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जा रही है तो कहीं कपल्स के बीच अंताक्षरी प्रतियोगिता चल रही है। इन दिनों सील सोसायटी में रहते हुए भी लोग सामूहिक तौर पर हर खेल और प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। यह सब आधुनिक तकनीक के सहारे संभव हो रहा है।\n\nलॉक डाउन और सील के बीच जहां लोगों का एक दूसरे से मिलना-जुलना नहीं हो रहा है लेकिन सामूहिक चर्चा और प्रतियोगिताओं में हर कोई शामिल हो रहा है। दरअसल सील के दौरान लोग घरों में बैठकर बोर न हों इसलिए आरडब्ल्यूए लोगों के बीच विभिन्न गेम और प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करा रही है। आरडब्ल्यूए ने प्रतिदिन का शैड्यूल तैयार किया हुआ है। महिलाएं, बच्चे व पुरुष सभी के खेलने का अलग-अलग समय निर्धारित है। वैशाली सेक्टर-6 में महिलाओं के बीच दोपहर तीन बजे से हर रोज ऑनलाइन तंबोला खेला जाता। शाम के समय बच्चों के बीच अंताक्षरी और क्विज प्रतियोगिता कराई जाती है।\n\n\nपरिचर्चा\n\nसोसायटी में छोटे-छोटे बच्चों को घर तक ही सीमित रखना बड़ा चैलेंज है। इसलिए बच्चों के बीच आए दिन पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाती है। इसके अलावा बच्चों को वेस्ट से बेस्ट बनाने का भी चैलेंज दिया गया है। इसमें बच्चे लगातार इंगेज हैं। वहीं महिलाओं के बीच हर रोज तंबोला खेला जाता है। सुनील शर्मा\n\n\nसोसायटी की आरडब्ल्यूए काफी एक्टिव है। हम लोग ऑनलाइन गेम पर खूब इंज्वाय कर रहे हैं। आरडब्ल्यूए की ओर से हर रोज नया टास्क दिया जाता है। जिसे पूरा करने में भी दिन का समय निकल जाता है, ऐसे में लॉक डाउन और सील के बीच भी हम लोग बोरियत का अहसास नहीं करते। कुशमा रावत\n\n------------------------------\n\n\n
विज्ञापन
विज्ञापन