सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Mother beaten to death to avoid washing her daughters dirty clothes in ghaziabad

शिफा की मौत की कहानी पढ़ कांप जाएगा कलेजा: बेटी के गंदे कपड़े न धोने पड़ें, मां ने मार डाला; बाप ने दिया साथ

राजू मलिक, अमर उजाला, गाजियाबाद Published by: विकास कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 06:40 AM IST
विज्ञापन
सार

थाने पर फूट-फूटकर रोए जहीर लॉकअप के पास पहुंचे और उन्होंने अपने दामाद से कहा कि वो तो सौतेली मां थी तू तो उसका बाप था रे। तूने भी बच्ची पर थप्पड़ बरसाए, तेरा कलेजा नहीं फटा बिन मां की बेटी को पिटते देख।

Mother beaten to death to avoid washing her daughters dirty clothes in ghaziabad
मृतक शिफा और उसका भाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक मां सौतेली बेटी की हत्यारोपी बन गई। डेढ घंटे तक छह वर्षीय मासूम बिटिया को डंडे से पीटा, उसका मासूम भाई बहन को चीखता चिल्लाता देख रो पड़ा। इस हत्यारिन ने उसे भी दर्द सहन करने की क्षमता तक पीटा। इसकी ऐसी क्रूरता के बाद भी दिल नहीं पसीजा। बेहोश होने पर बच्ची को चारपाई पर सिसकने के लिए छोड़ दिया। 

Trending Videos

बेहोश हुई बेटी तो डॉक्टर की जगह ले गए मौलवी के पास
रात भर दर्द से करहाने वाली बिटिया सुबह तक बेहोश हो गई। जिसके बाद हत्यारोपी सौतेली मां और पिता बेहोशी की हालत में लेकर एक मौलवी के पास पहुंचे। यहां भी इस बिटिया के जीवन की बची स्वांस अंधविश्वास के दोजख में झोक दी गई। मौलवी ने ताबीज दिया और मरनासन्न हालत में बिटिया को धूप में रखने की सलाह दी। बेहरम माता-पिता ने ऐसा ही किया। 11 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जिंदगी की आस में सांसें गिन रही बिटिया को बेरहम सौतेली मां ने अर्द्धनग्नावस्था में छत पर लकड़ी के पटरे पर लिटाए रखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

नाना बोले- वो तो सौतेली मां थी तू तो उसका बाप था रे
एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि जांच के बाद अकरम और उसकी दूसरी पत्नी निशा परवीन के खिलाफ तहरीर देने के लिए मृतका के नाना को थाने पर बुलाया गया। थाने पर पहुंचे ग्राम नेकपुर साबितनगर में रहने वाले जहीर ने खुद को शिफा का नाना बताया। थाने पर फूट-फूटकर रोए जहीर लॉकअप के पास पहुंचे और उन्होंने अपने दामाद से कहा कि वो तो सौतेली मां थी तू तो उसका बाप था रे। तूने भी बच्ची पर थप्पड़ बरसाए, तेरा कलेजा नहीं फटा बिन मां की बेटी को पिटते देख। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अकरम ने बताया कि वह बाजार में चप्पल, जूतों की फेरी लगाता है। उसकी पत्नी आये दिन बच्चों से मारपीट करती थी। विरोध करने पर वह धमकी देती थी कि अगर बच्चों का साथ दिया तो वह उसे छोड़कर चली जाएगी।

बस गंदे कपड़े धोने पड़ेंगे, इसीलिए मार डाला
मासूम मुस्कुराहट बांटकर अक्सर नन्हीं परी मां के आंचल में छिप जाती हैं। लेकिन शिफा के लिए मां का आंचल नहीं उसकी कब्र साबित हुआ। इस अभागी का बस इतना सा कुसूर था कि घर के बाहर खेलते हुए उसका पैर नाली में गिर गया, जिससे उसके कपड़े गंदे हो गए। कपड़े गंदे देखकर उसकी सौतेली मां आपा खो बैठी और कसाई बन गई। गंदे कपड़े धोने पड़ेंगे बस इसीलिए बच्ची को मार डाला।

साहब एक्सीडेंट हो गया था
बच्ची के मरने का दोनों ने दो दिनों तक इंतजार किया। जब बच्ची की आंखों की पुतली चढ़ गई और शरीर सर्द होने लगा, उसके बाद उसे बाइक पर बैठाया और एक चिकित्सक के यहां ले जाने लगे। बच्ची को उसकी मां ने तब भी सहारा नहीं दिया न पकड़ा। रास्ते में बच्ची बाइक से गिर गई। असंतुलित होकर दोनों भी बाइक से गिर गए। पुलिस बच्ची की मौत की सूचना पर घर पहुंची तो दोनों ने कहा हमारी बेटी का एक्सीडेंट हो गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed