{"_id":"6955745593520b98fb0fefc7","slug":"nandagram-saw-power-outages-for-eight-hours-leaving-over-3000-people-without-water-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-793022-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: नंदग्राम में आठ घंटे गुल रही बिजली, तीन हजार से अधिक लोग पानी को भी तरसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: नंदग्राम में आठ घंटे गुल रही बिजली, तीन हजार से अधिक लोग पानी को भी तरसे
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। नंदग्राम के आदर्श नगर समेत अन्य इलाकों में मंगलवार की रात गुल हुई बिजली अगले दिन सुबह करीब 11 बजे शुरू हो सकी। इसकी वजह से इलाके के लगभग तीन हजार लोगों को पेयजल के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ऊर्जा निगम के अधिकारियों की मानें तो शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन हकीकत सिर्फ कागजों में है। कटौती पर ऊपर के अधिकारियों की ओर से जब भी पूछताछ की जाती है तो क्षेत्रीय अधिकारी अपने उपकेंद्र की सप्लाई के कागज लेकर दिखाते हैं कि यहां 24 घंटे सप्लाई हो रही है। जबकि पूरे उपकेंद्र की बिजली किसी बड़े फॉल्ट पर ही बंद होती है। उपकेंद्र के इलाकों में थोड़ी-थोड़ी देर की कटौती को अधिकारी कटौती मानने को तैयार नहीं हैं।
क्षेत्र के रहने वाले अरुण ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दो बजे इलाके की बिजली गुल हो गई। सुबह करीब 11 बजे के बाद आपूर्ति दुरुस्त हुई। इसके बाद पेयजल की आपूर्ति हो सकी।
एई मेंटनेंस अमर पाल ने बताया कि इंसुलेटर में समस्या आने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई थी। घने कोहरे के चलते कर्मचारियों को खराबी ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरा छटने के बाद समस्या को दुरुस्त कर आपूर्ति को बहाल करा दिया गया।
Trending Videos
ऊर्जा निगम के अधिकारियों की मानें तो शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन हकीकत सिर्फ कागजों में है। कटौती पर ऊपर के अधिकारियों की ओर से जब भी पूछताछ की जाती है तो क्षेत्रीय अधिकारी अपने उपकेंद्र की सप्लाई के कागज लेकर दिखाते हैं कि यहां 24 घंटे सप्लाई हो रही है। जबकि पूरे उपकेंद्र की बिजली किसी बड़े फॉल्ट पर ही बंद होती है। उपकेंद्र के इलाकों में थोड़ी-थोड़ी देर की कटौती को अधिकारी कटौती मानने को तैयार नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के रहने वाले अरुण ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दो बजे इलाके की बिजली गुल हो गई। सुबह करीब 11 बजे के बाद आपूर्ति दुरुस्त हुई। इसके बाद पेयजल की आपूर्ति हो सकी।
एई मेंटनेंस अमर पाल ने बताया कि इंसुलेटर में समस्या आने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई थी। घने कोहरे के चलते कर्मचारियों को खराबी ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरा छटने के बाद समस्या को दुरुस्त कर आपूर्ति को बहाल करा दिया गया।