{"_id":"69557675a68fb65eb4000ca9","slug":"oil-trader-duped-of-rs-4567-lakh-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-793132-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: तेल कारोबारी से 45.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: तेल कारोबारी से 45.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में रहने वाले ऋत्विक अग्रवाल ने दिल्ली की मैसर्स वेदी ट्रेडिंग कंपनी और उनके मालिकों व फर्जी जमानतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर सिहानी गेट पुलिस ने कंपनी के मालिकों सहित नौ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि ऋत्विक अग्रवाल के मुताबिक उनका सरसों के तेल का कारोबार है। दिल्ली की नॉर्थ एक्स मंडल स्थित मैसर्स वेदी ट्रेडिंग कंपनी उनकी फर्म से सरसों का तेल खरीदती है। फर्म पर 45 लाख 67 हजार 866 रुपये बकाया होने पर उन्होंने उनके संचालक ऊषा देवी व ईश वेदी निवासी गुड़गांव से तकादा किया। आरोप है कि फर्म संचालकों ने उन्हें बगैर जीएसटी की धनराशि के चेक दे दिया जो बाउंस हो गया। आरोपियों के खिलाफ चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपियों ने कोर्ट में वाहन के कूटरचित दस्तावेज और फर्जी गवाहों के बलबूते जमानत ले ली। पीड़ित ने ऊषा देवी, ईश वेदी, रोहित पुत्र ज्ञान, रोहित पुत्र हरीश, हरीश, नफीस और अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि ऋत्विक अग्रवाल के मुताबिक उनका सरसों के तेल का कारोबार है। दिल्ली की नॉर्थ एक्स मंडल स्थित मैसर्स वेदी ट्रेडिंग कंपनी उनकी फर्म से सरसों का तेल खरीदती है। फर्म पर 45 लाख 67 हजार 866 रुपये बकाया होने पर उन्होंने उनके संचालक ऊषा देवी व ईश वेदी निवासी गुड़गांव से तकादा किया। आरोप है कि फर्म संचालकों ने उन्हें बगैर जीएसटी की धनराशि के चेक दे दिया जो बाउंस हो गया। आरोपियों के खिलाफ चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपियों ने कोर्ट में वाहन के कूटरचित दस्तावेज और फर्जी गवाहों के बलबूते जमानत ले ली। पीड़ित ने ऊषा देवी, ईश वेदी, रोहित पुत्र ज्ञान, रोहित पुत्र हरीश, हरीश, नफीस और अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन