{"_id":"681cffaa75646bc6330f0fe8","slug":"operation-sindoor-increased-surveillance-in-religious-places-and-sensitive-areas-ghaziabad-news-c-30-1-gbd1021-630204-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: ऑपरेशन सिंदूरः धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: ऑपरेशन सिंदूरः धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी निगरानी
विज्ञापन


Trending Videos
गाजियाबाद। आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सीमाओं पर हमला तेज कर दिया है। जिसके चलते प्रदेशभर सहित गाजियाबाद में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद रात में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग अभियान में शुरू कर दिया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर साइबर सेल और विशेष टीम निगरानी के लिए तैनात कर दी गई है। उधर, जिले की कई सोसाइटी ने स्वतः ही ब्लैक आउट की सूचना देकर लाइट बंद रखी।
अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पड़ोसी देश से तनाव के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देर रात सार्वजनिक स्थलों, रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिलेभर भर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर पुलिस पैकेट मुस्तैद कर दी गई है। संवेदन और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके साथ ही खुफिया तंत्र एलआईपी, मुखबिरों और ग्राम पंचायत के चौकीदारों को भी छोटी से छोटी सूचना पुलिस अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। वाहनों की सघन चैकिंग जारी है। सोशल मीडिया के हरेक प्लेटफार्म और व्हाट्सएप ग्रुप पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं। देर शाम कविनगर, सिहानीगेट, विजयनगर, नंदग्राम, नगर कोतवाली, कौशांबी, साहिबाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक, वेव सिटी, मुरादनगर, अंकुर विहार, लोनी और मोदीनगर पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के हमले के बाद कई सोसायटी में व्हाट़्सअप ग्रुप में अध्यक्ष की ओर से ब्लैक आउट का मैसेज जारी किया गया। जिसके बाद वीवीआईपी अड्रेसिस, गुलमोहर गार्डन, एसजी इंप्रेशन सोसायटी में लोगों ने सुरक्षा के चलते लाइट बंद कर ब्लैक आउट का निर्वहन किया।
एयरपोर्ट पर तैनात की गई पीएसी
डीसीपी हिंडन क्षेत्र निमिष पाटिल ने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट और हवाई अड्डे पर पीएसी तैनात करने के लिए पुलिस आयुक्त से अनुमति मांगी गई है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस यात्रियों की सघन चेकिंग करने में जुटी है। शुक्रवार को हिंडन बेस के बाहर पीएसी तैनात की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। एतिहासिक और प्रतिष्ठित भवनों की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को अ संबंधित थानों में आमदगी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। देर रात पुलिस ने रेलवे स्टेशन, कौशांबी बस डिपो और पुराना रोडवेज बस स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
विज्ञापन
Trending Videos
अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पड़ोसी देश से तनाव के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देर रात सार्वजनिक स्थलों, रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिलेभर भर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर पुलिस पैकेट मुस्तैद कर दी गई है। संवेदन और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके साथ ही खुफिया तंत्र एलआईपी, मुखबिरों और ग्राम पंचायत के चौकीदारों को भी छोटी से छोटी सूचना पुलिस अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। वाहनों की सघन चैकिंग जारी है। सोशल मीडिया के हरेक प्लेटफार्म और व्हाट्सएप ग्रुप पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं। देर शाम कविनगर, सिहानीगेट, विजयनगर, नंदग्राम, नगर कोतवाली, कौशांबी, साहिबाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक, वेव सिटी, मुरादनगर, अंकुर विहार, लोनी और मोदीनगर पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के हमले के बाद कई सोसायटी में व्हाट़्सअप ग्रुप में अध्यक्ष की ओर से ब्लैक आउट का मैसेज जारी किया गया। जिसके बाद वीवीआईपी अड्रेसिस, गुलमोहर गार्डन, एसजी इंप्रेशन सोसायटी में लोगों ने सुरक्षा के चलते लाइट बंद कर ब्लैक आउट का निर्वहन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरपोर्ट पर तैनात की गई पीएसी
डीसीपी हिंडन क्षेत्र निमिष पाटिल ने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट और हवाई अड्डे पर पीएसी तैनात करने के लिए पुलिस आयुक्त से अनुमति मांगी गई है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस यात्रियों की सघन चेकिंग करने में जुटी है। शुक्रवार को हिंडन बेस के बाहर पीएसी तैनात की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। एतिहासिक और प्रतिष्ठित भवनों की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को अ संबंधित थानों में आमदगी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। देर रात पुलिस ने रेलवे स्टेशन, कौशांबी बस डिपो और पुराना रोडवेज बस स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।