{"_id":"6955787eb3460d016403cbd5","slug":"police-team-searching-for-president-of-hindu-raksha-dal-conducting-raids-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13924-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष की तलाश में जुटी पुलिस टीम, दे रही दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष की तलाश में जुटी पुलिस टीम, दे रही दबिश
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में सोमवार को तलवार बांट रहे हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष की तलाशी में पुलिस की टीम जिले के बाहर भी दबिश दे रही है।
अध्यक्ष के साथ ही अन्य लोगों की तलाशी में पुलिस ने बाहरी जिलों में भी डेरा डाला हुआ है। मुख्य आरोपी संगठन के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को मामले में 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बता दें कि सोमवार को शालीमार गार्डन थाने से कुछ ही दूरी पर हिंदू रक्षा दल कार्यालय के बाहर काउंटर लगाकर अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तलवार बांट रहे थे।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। वीडियो में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता धार्मिक नारे लगाते हुए तलवार लहराते हुए दिखे थे। तलवार बांटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
पुलिस ने 16 लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। एक टीम सूचना पर बागपत समेत अन्य दूसरे जनपदों में भी पहुंची हुई है। जल्द आरोपी पकड़ लिया जाएगा।
Trending Videos
अध्यक्ष के साथ ही अन्य लोगों की तलाशी में पुलिस ने बाहरी जिलों में भी डेरा डाला हुआ है। मुख्य आरोपी संगठन के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को मामले में 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बता दें कि सोमवार को शालीमार गार्डन थाने से कुछ ही दूरी पर हिंदू रक्षा दल कार्यालय के बाहर काउंटर लगाकर अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तलवार बांट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। वीडियो में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता धार्मिक नारे लगाते हुए तलवार लहराते हुए दिखे थे। तलवार बांटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
पुलिस ने 16 लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। एक टीम सूचना पर बागपत समेत अन्य दूसरे जनपदों में भी पहुंची हुई है। जल्द आरोपी पकड़ लिया जाएगा।