सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Rioters set hotel on fire in Nepal Ghaziabad couple jumped from fourth floor woman died

Nepal Protets: नेपाल में उपद्रवियों ने होटल में लगाई आग, चौथी मंजिल से कूदा गाजियाबाद का दंपती; महिला की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद। Published by: विकास कुमार Updated Thu, 11 Sep 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार


मास्टर कॉलोनी में रहने वाले रामवीर सिंह (58) अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ सात सितंबर को हवाई जहाज से नेपाल के काठमांडू में दर्शन करने के लिए गए थे। रामवीर सिंह गोला के छोटे बेटे विशाल गोला ने बताया कि आठ सितंबर को वे काठमांडू स्थित हयात रेजिडेंसी में ठहरे थे। नौ सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे सैकड़ों उपद्रवी होटल में घुसे और तोड़फोड़कर लूटपाट करने के बाद आग लगा दी।

Rioters set hotel on fire in Nepal Ghaziabad couple jumped from fourth floor woman died
चौथी मंजिला से कूदा दंपती, महिला की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में जेन-जी के विरोध प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी की चपेट में आकर मास्टर कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर की पत्नी राजेश गोला (55) की मौत हो गई। राजेश गोला अपने पति रामवीर गोला के साथ काठमांडू स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन को गई थीं। दर्शन करने के बाद दोनों जिस होटल में ठहरे थे, उसमें उपद्रवियों ने आग लगा दी। जान बचाने के लिए दंपती को चौथी मंजिल से कूदना पड़ा। इसमें घायल राजेश गोला की उपचार के दौरान मौत हो गई, शुक्रवार को शव उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा।

loader
Trending Videos

मास्टर कॉलोनी में रहने वाले रामवीर सिंह (58) अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ सात सितंबर को हवाई जहाज से नेपाल के काठमांडू में दर्शन करने के लिए गए थे। रामवीर सिंह गोला के छोटे बेटे विशाल गोला ने बताया कि आठ सितंबर को वे काठमांडू स्थित हयात रेजिडेंसी में ठहरे थे। नौ सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे सैकड़ों उपद्रवी होटल में घुसे और तोड़फोड़कर लूटपाट करने के बाद आग लगा दी। होटल में लगी आग से रामवीर सिंह और उनकी पत्नी चौथी मंजिल स्थित कमरे में फंस गए। सूचना पर पुलिस, सेना और बचाव दल मौके पर करीब एक घंटे बाद पहुंचे।

विज्ञापन
विज्ञापन

होटल में ठहरे लोगों की जान बचाने के लिए बचाव टीम ने जमीन पर गद्दे बिछाए थे। चौथी मंजिल पर खिड़की से झांक रहे दंपती को टीम ने गद्दों पर कूदने का इशारा किया। आग की लपटों से घिरा दंपती जान बचाने के लिए होटल की चौथी मंजिल से कूद गया। गद्दों पर गिरने के बाद राजेश गोला का सिर सड़क पर जा लगा और गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसी दौरान मौके पर एक बार फिर से अफरातफरी मच गई। सेना ने घायल राजेश गोला को काठमांडू स्थित टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि रामवीर गोला को छावनी स्थित वीरेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 10 सितंबर को रामवीर गोला कुछ स्वस्थ हुए और उन्होंने पत्नी की खोजबीन शुरू की। करीब आठ घंटे के बाद उन्हें अपनी पत्नी का शव टीचिंग अस्पताल के शव गृह में मिला। पीड़ित बेटे ने बताया कि उनकी मां को समय से उपचार नहीं मिला और लगातार रक्तस्राव होने से उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार को एंबुलेंस से लाया जाएगा शव
राजेश गोला के छोटे बेटे विशाल ने बताया कि उनकी मां के शव का पोस्टमॉर्टम बृहस्पतिवार की दोपहर कराया गया है। दो बजे काठमांडू से एंबुलेंस शव रखकर उनके पिता गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार की सुबह राजेश गोला का शव आवास पर लाया जाएगा।
 

मूल रूप से बुलंदशहर के हैं कारोबारी
मेरठ रोड पर श्री हरि टूर एंड ट्रेवल्स, अशोका रोड लाइंस और हंस इलेक्ट्रॉनिक्स एलजी शोरूम के मालिक रामवीर सिंह गोला मूल रूप से गांव गाजी बैनीपुर, थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। मास्टर कॉलोनी में करीब 40 वर्ष से परिवार सहित रहते हैं। परिवार में बड़ा बेटे राजकमल गोला व विशाल गोला बेटी भारती कमल हैं। इनकी देहरादून, आगरा और दिल्ली में भी टूर एंड ट्रेवल्स की शाखाएं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed