{"_id":"6967f9b70fe9dd8b8407c5e1","slug":"several-people-have-been-questioned-in-connection-with-the-death-of-sachin-bhati-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14455-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: सचिन भाटी की मौत के मामले में कई लोगों से पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: सचिन भाटी की मौत के मामले में कई लोगों से पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के विक्रम एन्क्लेव निवासी सचिन भाटी (22) की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। जांच में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। वहीं 13 जनवरी की रात हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 14 जनवरी को परिजनों ने हरिद्वार में सचिन के शव का दाह संस्कार किया।
12 जनवरी की दोपहर सचिन भाटी अपने दोस्त के साथ दिल्ली गया था। शाम करीब छह बजे पांच अज्ञात लोग उसे बेहोशी की हालत में उसके घर के बाहर फेंक गए। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सचिन के भाई क्रिश ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
13 जनवरी की शाम तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की तब परिवार वालों ने थाने पर शव रखकर प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे शालीमार गार्डन थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ। इनमें साहिबाबाद के जवाहर पार्क निवासी नितिश शर्मा उर्फ कल्लू, सीमापुरी निवासी हैदर, विक्रम एन्क्लेव निवासी बंटी, छावड़ा कॉलोनी निवासी लाडी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इसके बाद परिजनों ने 14 जनवरी को हरिद्वार में शव का दाह संस्कार किया। वहीं बुधवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। मुख्यारोपियों की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
12 जनवरी की दोपहर सचिन भाटी अपने दोस्त के साथ दिल्ली गया था। शाम करीब छह बजे पांच अज्ञात लोग उसे बेहोशी की हालत में उसके घर के बाहर फेंक गए। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सचिन के भाई क्रिश ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 जनवरी की शाम तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की तब परिवार वालों ने थाने पर शव रखकर प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे शालीमार गार्डन थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ। इनमें साहिबाबाद के जवाहर पार्क निवासी नितिश शर्मा उर्फ कल्लू, सीमापुरी निवासी हैदर, विक्रम एन्क्लेव निवासी बंटी, छावड़ा कॉलोनी निवासी लाडी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इसके बाद परिजनों ने 14 जनवरी को हरिद्वार में शव का दाह संस्कार किया। वहीं बुधवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। मुख्यारोपियों की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।