{"_id":"6892cd0f34258546c60923a7","slug":"teen-missing-from-modinagar-found-in-delhi-with-instagram-friend-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंस्टा वाला दोस्त: गाजियाबाद से लापता लड़की दिल्ली से बरामद, मिला सिर्फ एक सुराग; फिर कड़ी से कड़ी जुड़ती गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंस्टा वाला दोस्त: गाजियाबाद से लापता लड़की दिल्ली से बरामद, मिला सिर्फ एक सुराग; फिर कड़ी से कड़ी जुड़ती गई
अमर उजाला ब्यूरो, गाजियाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 06 Aug 2025 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को नगर कॉलोनी से लापता 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने इंस्टाग्राम दोस्त के साथ दिल्ली से बरामद किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह युवक से लंबे समय से बात करती थी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
नगर की एक कॉलोनी से सोमवार को लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी पुलिस को इंस्टाग्राम दोस्त के साथ दिल्ली में मिली है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। नगर निवासी एक महिला की 17 वर्षीय पुत्री सोमवार को अचानक लापता हो गई।

Trending Videos
परिजनाें ने किशोरी की खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं लगा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। छानबीन में किशोरी की लोकेशन दिल्ली में मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मंगलवार को किशोरी इंस्टाग्राम दोस्त के साथ दिल्ली से बरामद कर ली। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर काफी समय पहले युवक से दोस्ती हुई थी। तब से वह दोनों लगातार बात कर रहे थे। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि किशोरी के बयान कराए जाएंगे।