UP: पति पर चढ़ी बीवी को नोरा फतेही जैसा बनाने की सनक, रोज करवाता है तीन घंटे जिम, पढ़ें विवाहिता की आपबीती
महिला ने बताया कि पति शारीरिक शिक्षा अध्यापक है। खुद की फिटनेस अच्छी होने पर पति ने पत्नी को इसीलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनका फिगर अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा नहीं है।

विस्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र पर मुरादनगर की एक विवाहिता ने बताया कि उसके पति को अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा फिगर चाहिए। महिला का आरोप है कि इसके लिए उससे तीन-तीन घंटे रोजाना जिम कराई गई। उसके बाद भी फिटनेस अच्छी न होने का ताना देकर पत्नी को ठुकरा दिया। मामले में पीड़िता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मुरादनगर की एक महिला ने परिवार परामर्श केंद्र पर बताया कि पति शारीरिक शिक्षा अध्यापक है। खुद की फिटनेस अच्छी होने पर पति ने पत्नी को इसीलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनका फिगर अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा नहीं है। नोरा फतेही जैसा फीगर बनाने के लिए पति रोजाना तीन घंटों तक जिम कराता है। तीन घंटे से कम कसरत करने पर मारपीट की जाती है। यहां पढ़िए पति-पत्नी के विवाद से जुड़े अजीबोगरीब मामले-
पति बाहर रहते हैं खर्चा भी नहीं भेजते, साथ रहने को राजी हुए दंपती
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बीते 17 अगस्त को पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें बताया गया कि शादी को पांच वर्ष हो गए। दो बच्चे हैं। पति मुंबई रहकर सिलाई करते हैं। साल में एक बार वह घर लौटते हैं। खर्चा भी नहीं भेजते हैं। यह आरोप लगाते हुए पत्नी पिछले दो साल से अलग रह रही थी। कई बार परामर्श केंद्र में बुलाकर समझाया गया पर बात नहीं बनी। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग करके दंपती को समझाकर साथ रहने के लिए राजी किया गया। परामर्श केंद्र में सात दंपती को साथ रहने के लिए राजी किया गया। दंपती विभिन्न कारणों से अलग रह रहे थे। इस दौरान महिला एसआई रीता यादव, महिला मुख्य आरक्षी उषा सिंह, आरक्षी सपना, सावित्री यादव, डा. कृष्णा सिंह, सुनीता देवी आदि रहीं।
बच्चे को छोड़कर एक साल से मायके में है, मांग रही तलाक
उत्तर प्रदेश के ही मऊ जिले में बीते 10 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसुनवाई केंद्र पर पति-पत्नी से जुड़े मामलों पर सुनवाई हुईं। इनमें एक मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के जमदरा गांव का है। सोनू की पत्नी इंदू देवी बीते एक साल से छह साल के बच्चे कोे छोड़कर मायके में है। महिला का कहना था कि उसे पति पसंद नहीं है। इसलिए वह तलाक मांग रही है। केंद्र पर पति के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिखा पाने पर परामर्शदाता सदस्यों ने महिला को फटकार लगाई। विचार करने का एक और मौका दिया गया, जिससे मामले का हल निकाला जा सके।
संभल के बहजोई में रील बनाने से नाराज हुआ पति तो छोड़कर मायके गई पत्नी
रील बनाने से खफा हुए पति को छोड़कर पत्नी मायके चली गई। मामला पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र पर पहुंचा तो काउंसलरों ने तीसरी सुनवाई में ही पति-पत्नी के बीच हुए मतभेद को दूर कर समझौता करा दिया। पूरे मामले में खास बात यह रही कि शिकायत दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए की गई थी, लेकिन काउंसिलिंग में मामला रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के कारण पति-पत्नी के बीच मतभेद होने का सामने आया।
संबंधित वीडियो-