सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Woman alleges that her husband rejected her because she doesn t have a figure like actress

UP: पति पर चढ़ी बीवी को नोरा फतेही जैसा बनाने की सनक, रोज करवाता है तीन घंटे जिम, पढ़ें विवाहिता की आपबीती

संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 20 Aug 2025 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार

महिला ने बताया कि पति शारीरिक शिक्षा अध्यापक है। खुद की फिटनेस अच्छी होने पर पति ने पत्नी को इसीलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनका फिगर अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा नहीं है।

Woman alleges that her husband rejected her because she doesn t have a figure like actress
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र पर मुरादनगर की एक विवाहिता ने बताया कि उसके पति को अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा फिगर चाहिए। महिला का आरोप है कि इसके लिए उससे तीन-तीन घंटे रोजाना जिम कराई गई। उसके बाद भी फिटनेस अच्छी न होने का ताना देकर पत्नी को ठुकरा दिया। मामले में पीड़िता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

loader
Trending Videos

मुरादनगर की एक महिला ने परिवार परामर्श केंद्र पर बताया कि पति शारीरिक शिक्षा अध्यापक है। खुद की फिटनेस अच्छी होने पर पति ने पत्नी को इसीलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनका फिगर अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा नहीं है। नोरा फतेही जैसा फीगर बनाने के लिए पति रोजाना तीन घंटों तक जिम कराता है। तीन घंटे से कम कसरत करने पर मारपीट की जाती है। यहां पढ़िए पति-पत्नी के विवाद से जुड़े अजीबोगरीब मामले-

विज्ञापन
विज्ञापन

पति बाहर रहते हैं खर्चा भी नहीं भेजते, साथ रहने को राजी हुए दंपती
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बीते 17 अगस्त को पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें बताया गया कि शादी को पांच वर्ष हो गए। दो बच्चे हैं। पति मुंबई रहकर सिलाई करते हैं। साल में एक बार वह घर लौटते हैं। खर्चा भी नहीं भेजते हैं। यह आरोप लगाते हुए पत्नी पिछले दो साल से अलग रह रही थी। कई बार परामर्श केंद्र में बुलाकर समझाया गया पर बात नहीं बनी। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग करके दंपती को समझाकर साथ रहने के लिए राजी किया गया। परामर्श केंद्र में सात दंपती को साथ रहने के लिए राजी किया गया। दंपती विभिन्न कारणों से अलग रह रहे थे। इस दौरान महिला एसआई रीता यादव, महिला मुख्य आरक्षी उषा सिंह, आरक्षी सपना, सावित्री यादव, डा. कृष्णा सिंह, सुनीता देवी आदि रहीं।

बच्चे को छोड़कर एक साल से मायके में है, मांग रही तलाक
उत्तर प्रदेश के ही मऊ जिले में बीते 10 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसुनवाई केंद्र पर पति-पत्नी से जुड़े मामलों पर सुनवाई हुईं। इनमें एक मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के जमदरा गांव का है। सोनू की पत्नी इंदू देवी बीते एक साल से छह साल के बच्चे कोे छोड़कर मायके में है। महिला का कहना था कि उसे पति पसंद नहीं है। इसलिए वह तलाक मांग रही है। केंद्र पर पति के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिखा पाने पर परामर्शदाता सदस्यों ने महिला को फटकार लगाई। विचार करने का एक और मौका दिया गया, जिससे मामले का हल निकाला जा सके।

संभल के बहजोई में रील बनाने से नाराज हुआ पति तो छोड़कर मायके गई पत्नी
रील बनाने से खफा हुए पति को छोड़कर पत्नी मायके चली गई। मामला पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र पर पहुंचा तो काउंसलरों ने तीसरी सुनवाई में ही पति-पत्नी के बीच हुए मतभेद को दूर कर समझौता करा दिया। पूरे मामले में खास बात यह रही कि शिकायत दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए की गई थी, लेकिन काउंसिलिंग में मामला रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के कारण पति-पत्नी के बीच मतभेद होने का सामने आया।

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed