{"_id":"6966a4ec6c4c50fb5f02c8dd","slug":"youth-dies-under-suspicious-circumstances-protests-held-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14398-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: संदिग्ध हालात में युवक की माैत, किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: संदिग्ध हालात में युवक की माैत, किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के विक्रम एन्क्लेव निवासी सचिन भाटी(22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चार अज्ञात लोग 12 जनवरी की शाम करीब छह बजे उसे बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंककर भाग गए।
परिवार वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 13 जनवरी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज न होने पर दाह संस्कार करने से इन्कार किया है। थाने पर शव रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
विक्रम एन्क्लेव निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका भतीजा सचिन पान-बीड़ी की दुकान चलाता है। 12 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे वह अपने दोस्त बंटी के साथ उन्हें दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मिला था। पूछने पर उसने बताया कि वह दिल्ली स्थित मानसरोवर घूमने जा रहा है।
इसके बाद शाम करीब चार बजे शालीमार गार्डन निवासी शिवा ने उसे सीमापुरी डिपो पर देखा था। बताया कि शाम करीब छह बजे सीमापुरी का ही रहने वाला एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा से कुछ लोगों के साथ पहुंचा और बेहोशी की हालत में सचिन को घर के बाहर फेंककर भाग गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम तो कराया, लेकिन उनकी दी हुई तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की। 13 जनवरी को जब शव मोर्चरी से घर पहुंचा तब कोहराम मच गया। राजकुमार व परिवार के अन्य सदस्यों ने प्राथमिकी दर्ज न होने तक दाह संस्कार न करने और थाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली।
Trending Videos
परिवार वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 13 जनवरी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज न होने पर दाह संस्कार करने से इन्कार किया है। थाने पर शव रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्रम एन्क्लेव निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका भतीजा सचिन पान-बीड़ी की दुकान चलाता है। 12 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे वह अपने दोस्त बंटी के साथ उन्हें दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मिला था। पूछने पर उसने बताया कि वह दिल्ली स्थित मानसरोवर घूमने जा रहा है।
इसके बाद शाम करीब चार बजे शालीमार गार्डन निवासी शिवा ने उसे सीमापुरी डिपो पर देखा था। बताया कि शाम करीब छह बजे सीमापुरी का ही रहने वाला एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा से कुछ लोगों के साथ पहुंचा और बेहोशी की हालत में सचिन को घर के बाहर फेंककर भाग गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम तो कराया, लेकिन उनकी दी हुई तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की। 13 जनवरी को जब शव मोर्चरी से घर पहुंचा तब कोहराम मच गया। राजकुमार व परिवार के अन्य सदस्यों ने प्राथमिकी दर्ज न होने तक दाह संस्कार न करने और थाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली।