{"_id":"692da0236a90933d900dd51b","slug":"315-lakh-fraud-from-the-company-in-the-name-of-providing-service-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73505-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सर्विस प्रोवाइड कराने के नाम पर कंपनी से 3.15 लाख की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सर्विस प्रोवाइड कराने के नाम पर कंपनी से 3.15 लाख की धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्विस लेने के बहाने ट्रांसफर कराए रुपये
ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से कंपनी कर्मी व जालसाज के बीच हुआ पत्राचार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने सिक्योरिटी राशि जमा कराने के नाम पर एक कंपनी से 3.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। कंपनी की सर्विस लेने के बहाने रुपये ट्रांसफर करवाए। कंपनी एक्जीक्यूटिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पंजाब के फगवाडा निवासी सौरव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईएमटी मानेसर स्थित एक कंपनी में एक्जीक्यूटिव है। उनकी कंपनी कैमरे, ईवी चार्जर व सर्वर आदि बनाती है। वह कंपनी में कस्टर हैंडलिंग व पेमेंट कराने का काम करता है। 30 अक्तूबर को उनकी कंपनी के पास एक मेल आई, जिसमें एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया हुआ था। मेल भेजने वाली कंपनी ने खुद को अडानी ग्रुप का वैंडर बताया और सौरव सिंह की कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सर्विस की जानकारी मांगी। इसके बाद सौरव सिंह ने ईमेल के माध्यम से अपनी कंपनी की वर्किंग प्रोफाइल व सर्विसेज की डिटेल भेज दी। सौरव सिंह की कंपनी को जवाब मिला कि वे सर्विस लेने के लिए तैयार हैं और इसके लिए ईमेल व व्हाट्सएप पर पत्राचार होने लगा।
सौरव सिंह की कंपनी से सर्विस लेने के लिए 3.15 लाख रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि जमा करने को कहा गया। सौरव सिंह ने कंपनी को कस्टमर दिलाने व मुनाफा दिलाने के चलते 12 नवंबर को 3.15 लाख रुपये का भुगतान उनके द्वारा भेजे गए अकाउंट में करा दिए, लेकिन इसके बाद भी जब सिक्योरिटी राशि के रूप में और रुपये मांगे गए तो सौरव सिंह को संदेह हुआ। जांच करने पर पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। कंपनी एक्जीक्यूटिव ने साइबर पुलिस को जालसाज के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Trending Videos
ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से कंपनी कर्मी व जालसाज के बीच हुआ पत्राचार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने सिक्योरिटी राशि जमा कराने के नाम पर एक कंपनी से 3.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। कंपनी की सर्विस लेने के बहाने रुपये ट्रांसफर करवाए। कंपनी एक्जीक्यूटिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पंजाब के फगवाडा निवासी सौरव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईएमटी मानेसर स्थित एक कंपनी में एक्जीक्यूटिव है। उनकी कंपनी कैमरे, ईवी चार्जर व सर्वर आदि बनाती है। वह कंपनी में कस्टर हैंडलिंग व पेमेंट कराने का काम करता है। 30 अक्तूबर को उनकी कंपनी के पास एक मेल आई, जिसमें एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया हुआ था। मेल भेजने वाली कंपनी ने खुद को अडानी ग्रुप का वैंडर बताया और सौरव सिंह की कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सर्विस की जानकारी मांगी। इसके बाद सौरव सिंह ने ईमेल के माध्यम से अपनी कंपनी की वर्किंग प्रोफाइल व सर्विसेज की डिटेल भेज दी। सौरव सिंह की कंपनी को जवाब मिला कि वे सर्विस लेने के लिए तैयार हैं और इसके लिए ईमेल व व्हाट्सएप पर पत्राचार होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौरव सिंह की कंपनी से सर्विस लेने के लिए 3.15 लाख रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि जमा करने को कहा गया। सौरव सिंह ने कंपनी को कस्टमर दिलाने व मुनाफा दिलाने के चलते 12 नवंबर को 3.15 लाख रुपये का भुगतान उनके द्वारा भेजे गए अकाउंट में करा दिए, लेकिन इसके बाद भी जब सिक्योरिटी राशि के रूप में और रुपये मांगे गए तो सौरव सिंह को संदेह हुआ। जांच करने पर पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। कंपनी एक्जीक्यूटिव ने साइबर पुलिस को जालसाज के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।