{"_id":"693ebd3d6eb36850ec098cc8","slug":"68-master-keys-of-ups-battery-system-stolen-from-traffic-signal-site-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74486-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: ट्रैफिक सिग्नल साइट से यूपीएस बैटरी सिस्टम की 68 मास्टर चाबियां चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: ट्रैफिक सिग्नल साइट से यूपीएस बैटरी सिस्टम की 68 मास्टर चाबियां चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी के कर्मचारी ने सेक्टर-40 थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस कर रही छानबीन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-40 टी-पॉइंट स्थित ट्रैफिक सिग्नल साइट पर 13 दिसंबर को मेंटेनेंस कार्य के दौरान यूपीएस बैटरी सिस्टम की 68 मास्टर चाबियां चोरी हो गईं। मास्टर चाबियां चोरी होने पर कंपनी के कर्मचारी ने सेक्टर-40 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
ओम्निक्स इलेक्ट्रोलाइसिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी राहुल अटरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-40 टी-पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 68 मास्टर चाबियां चोरी कर लीं। इससे शहर की 68 ट्रैफिक सिग्नल लोकेशनों से यूपीएस बैटरी व इन्वर्टर सिस्टम चोरी होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं, सिग्नल खराब होने से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन सकती है। वहीं, इन मास्टर चाबियों का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति सिस्टम में गड़बड़ी कर सकता है।
जांच अधिकारी शक्ति ने बताया कि मास्टर चाबियां चोरी होने वाले स्थान व आसपास छानबीन की जा चुकी है। उसके पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण चाबियां चोरी होने के बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस की कई टीमें चाबियों की तलाश में जुटी हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-40 टी-पॉइंट स्थित ट्रैफिक सिग्नल साइट पर 13 दिसंबर को मेंटेनेंस कार्य के दौरान यूपीएस बैटरी सिस्टम की 68 मास्टर चाबियां चोरी हो गईं। मास्टर चाबियां चोरी होने पर कंपनी के कर्मचारी ने सेक्टर-40 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
ओम्निक्स इलेक्ट्रोलाइसिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी राहुल अटरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-40 टी-पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 68 मास्टर चाबियां चोरी कर लीं। इससे शहर की 68 ट्रैफिक सिग्नल लोकेशनों से यूपीएस बैटरी व इन्वर्टर सिस्टम चोरी होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं, सिग्नल खराब होने से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन सकती है। वहीं, इन मास्टर चाबियों का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति सिस्टम में गड़बड़ी कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी शक्ति ने बताया कि मास्टर चाबियां चोरी होने वाले स्थान व आसपास छानबीन की जा चुकी है। उसके पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण चाबियां चोरी होने के बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस की कई टीमें चाबियों की तलाश में जुटी हैं।