{"_id":"691b7bfabfd559e9760a1797","slug":"80-registrations-on-the-first-day-of-the-special-camp-of-ayushman-chirayu-yojana-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72447-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: आयुष्मान चिरायु योजना के विशेष कैंप में पहले दिन 80 पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: आयुष्मान चिरायु योजना के विशेष कैंप में पहले दिन 80 पंजीकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
22 नवंबर तक आयुष्मान भारत–चिरायु सर्जिकल कैंप सप्ताह आयोजित होगा
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। जिले के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में 17 से 22 नवंबर तक आयुष्मान भारत–चिरायु सर्जिकल कैंप सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत आयुष्मान भारत और चिरायु योजना के लाभार्थियों को निशुल्क और कैशलेस सर्जरी की सुविधा दी जाएगी। पहले दिन विशेष कैंप में पहले दिन 80 पंजीकरण हुए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में पात्र मरीजों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके तहत अपेंडिक्स, हर्निया, पित्त की थैली, मोतियाबिंद, हड्डी, स्त्री रोग और अन्य सामान्य सर्जरी की सेवाएं दी जा रही हैं। यह अभियान पूरे राज्य में एक साथ चलाया जा रहा है।
डॉ. अलका ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है ताकि कोई भी व्यक्ति वित्तीय संकट के कारण सर्जरी से वंचित न रह जाए। मरीजों से अपील की गई है कि वे अस्पताल पहुंचते समय अपने पुराने इलाज के कागज़, जांच रिपोर्ट, आधार और आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आएं।
आयुष्मान भारत–चिरायु योजना में कुछ बीमारियों को निजी अस्पतालों की सूची से हटाए जाने के बाद मरीजों की सुविधा के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में ऐसे मरीजों का इलाज और पंजीकरण कराया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए 14555 पर काॅल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। जिले के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में 17 से 22 नवंबर तक आयुष्मान भारत–चिरायु सर्जिकल कैंप सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत आयुष्मान भारत और चिरायु योजना के लाभार्थियों को निशुल्क और कैशलेस सर्जरी की सुविधा दी जाएगी। पहले दिन विशेष कैंप में पहले दिन 80 पंजीकरण हुए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में पात्र मरीजों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके तहत अपेंडिक्स, हर्निया, पित्त की थैली, मोतियाबिंद, हड्डी, स्त्री रोग और अन्य सामान्य सर्जरी की सेवाएं दी जा रही हैं। यह अभियान पूरे राज्य में एक साथ चलाया जा रहा है।
डॉ. अलका ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है ताकि कोई भी व्यक्ति वित्तीय संकट के कारण सर्जरी से वंचित न रह जाए। मरीजों से अपील की गई है कि वे अस्पताल पहुंचते समय अपने पुराने इलाज के कागज़, जांच रिपोर्ट, आधार और आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष्मान भारत–चिरायु योजना में कुछ बीमारियों को निजी अस्पतालों की सूची से हटाए जाने के बाद मरीजों की सुविधा के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में ऐसे मरीजों का इलाज और पंजीकरण कराया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए 14555 पर काॅल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।