{"_id":"69789f21ea4d6388eb0498cb","slug":"a-young-man-was-hit-by-a-train-while-using-his-mobile-phone-and-died-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78152-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मोबाइल चलाते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मोबाइल चलाते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले में मानसिक रूप से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इनमें एक युवक मोबाइल देखते हुए ट्रेन के नीचे कट गया, जबकि एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।
पहले मामले में 25 जनवरी को बसई गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास मोबाइल देखते हुए एक युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया था। मृतक की पहचान (पटना) बिहार के बेला गांव निवासी संजीत कुमार (35) के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता था और बसई गांव के पास पत्नी व एक बेटे के साथ रहता था। रविवार को वह घूमने के लिए गया था और शाम को 5 बजे संजीत सेक्टर-9 ओवरब्रिज के पास ट्रैक पर बैठा था। इसी दौरान नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दी थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल पूनम कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।
वहीं, दूसरे मामले में 26 जनवरी की दोपहर को एक युवक पातली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 के ट्रैक पर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी से दिल्ली जा रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन 26 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे पातली रेलवे स्टेशन से चली। ट्रेन जाने के बाद वहां मौजूद गार्ड ने देखा कि प्लेटफार्म-2 के ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा है। इसके बारे में स्टेशन मास्टर व जीआरपी थाने को सूचना दी। जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान खोड़ गांव निवासी नरेंद्र कुमार (42) के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एसआई बाबूलाल ने बताया कि नरेंद्र कुमार पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। 26 जनवरी की दोपहर को डीएमयू पैसेंजर ट्रेन जब पातली रेलवे स्टेशन से चलने लगी तो नरेंद्र कुमार उसके सामने कूद गया। जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इनमें एक युवक मोबाइल देखते हुए ट्रेन के नीचे कट गया, जबकि एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।
पहले मामले में 25 जनवरी को बसई गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास मोबाइल देखते हुए एक युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया था। मृतक की पहचान (पटना) बिहार के बेला गांव निवासी संजीत कुमार (35) के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता था और बसई गांव के पास पत्नी व एक बेटे के साथ रहता था। रविवार को वह घूमने के लिए गया था और शाम को 5 बजे संजीत सेक्टर-9 ओवरब्रिज के पास ट्रैक पर बैठा था। इसी दौरान नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दी थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल पूनम कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरे मामले में 26 जनवरी की दोपहर को एक युवक पातली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 के ट्रैक पर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी से दिल्ली जा रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन 26 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे पातली रेलवे स्टेशन से चली। ट्रेन जाने के बाद वहां मौजूद गार्ड ने देखा कि प्लेटफार्म-2 के ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा है। इसके बारे में स्टेशन मास्टर व जीआरपी थाने को सूचना दी। जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान खोड़ गांव निवासी नरेंद्र कुमार (42) के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एसआई बाबूलाल ने बताया कि नरेंद्र कुमार पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। 26 जनवरी की दोपहर को डीएमयू पैसेंजर ट्रेन जब पातली रेलवे स्टेशन से चलने लगी तो नरेंद्र कुमार उसके सामने कूद गया। जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन