{"_id":"69761cf054c6b1f39c0fbc96","slug":"accused-arrested-in-case-of-grabbing-rs-five-crore-in-gurugram-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: पांच करोड़ रुपये हड़पने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल छह आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: पांच करोड़ रुपये हड़पने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल छह आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:09 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरुग्राम पुलिस ने अधिगृहित जमीन के पांच करोड़ रुपये हड़पने के मामले में दिल्ली निवासी नरेंद्र जोनवाल को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर अदालत में मुआवजा क्लेम कर राशि अपने और साथियों में बांटी। इस मामले में अब तक छह आरोपियों को पकड़ा गया है।
आरोपी नरेंद्र जोनवाल (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस ने अधिगृहित जमीन के अवॉर्ड के पांच करोड़ रुपये हड़पने के मामले में पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी को 24 जनवरी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम कोर्ट में फर्जी दावा करके एसपीआर रोड के पास अधिगृहित जमीन के अवॉर्ड के लिए फर्जीवाड़ा किया था। पुलिस इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली की जेजे कॉलोनी निवासी नरेंद्र जोनवाल (33) के रूप में हुई है। वह छठी कक्षा तक पढ़ा हुआ है। पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र दिल्ली के क्लब में ग्राहक उपलब्ध कराने का काम करता है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के फर्जीवाड़े के जरिए रकम ठगने की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार उसका साथी कृष्ण फर्जी ब्रह्मप्रकाश को जमीन का मालिक बनाता है, जबकि तुषार और दिनेश ने फर्जी ब्रह्मप्रकाश के नाम से फर्जी दस्तावेज और आईडी तैयार की। इन दस्तावेजों के आधार पर नागपुर (महाराष्ट्र) में ब्रह्मप्रकाश के नाम से बैंक खाता खुलवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने मुआवजा क्लेम करने के लिए अदालत में वकील के माध्यम से केस किया। उपलब्ध कराए गए और बनवाए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अदालत में केस दायर किया गया। फर्जी दस्तावेजों के जरिए उन्होंने 4,97,29,534 रुपये और 15.19 लाख रुपये ब्याज फर्जी ब्रह्मप्रकाश के नागपुर स्थित बैंक खाते में डीडी के माध्यम से रिलीज करवा लिए।
रिलीज कराए गए रुपये नरेंद्र ने आपस में बांटे। रिलीज राशि में से दिनेश को 1.90 करोड़ रुपये, सुशील और पंकज को 25-25 लाख रुपये, तुषार को 9 लाख रुपये और नरेंद्र जोनवाल को 1 करोड़ रुपये मिले। बाकी राशि ब्रह्मप्रकाश और अन्य साथियों में बांटी गई। नरेंद्र जोनवाल ने गुरुग्राम में जालसाजी और धोखाधड़ी की एक अन्य वारदात का भी खुलासा किया है।
नरेंद्र जोनवाल पर पांच हजार रुपये इनाम
अधिगृहित जमीन के अवॉर्ड के पांच करोड़ रुपये हड़पने के मामले में नरेंद्र जोनवाल वांछित अपराधी था। गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस ने उसके लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जांच में पता चला कि नरेंद्र पर पहले भी गुरुग्राम में जालसाजी का एक मामला दर्ज है।
मामले में आरोपियों से रिकवर राशि
पुलिस ने नरेंद्र से 1.50 लाख रुपये बरामद किए। अब तक गिरफ्तार छह आरोपियों से 71.15 लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल, एक आधार कार्ड, दो निर्वाचन आयोग पत्र और एक कार बरामद की जा चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए नरेंद्र जोनवाल को अदालत में पेश किया जाएगा। तुषार उर्फ काकू, कृष्ण कुमार उर्फ फर्जी ब्रह्मप्रकाश, दिनेश कश्यप उर्फ राठौर, पंकज कुमार केला उर्फ धर्म और सुशील कुमार दरडा उर्फ बाल सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले की छानबीन जारी है।