{"_id":"697621aad5321523d603bc63","slug":"residents-of-sector-74-are-troubled-by-sewer-water-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78085-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सीवर के पानी से परेशान हैं सेक्टर-74 के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सीवर के पानी से परेशान हैं सेक्टर-74 के लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र की प्रमुख सड़कें सीवर ओवरफ्लो और जलभराव के कारण तालाब में तब्दील
कुशाल रंगा
बादशाहपुर। सेक्टर-74 के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर खटोला क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही के चलते हालात बदतर हो चुके हैं। क्षेत्र की प्रमुख सड़कें सीवर ओवरफ्लो और जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो गई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मदर डेयरी बड़ी लाइट वाली रोड पूरी तरह जलमग्न है। इसके अलावा श्मशान घाट रोड, दारू के ठेके वाली गली, शिव मंदिर रोड और चौहान पट्टी रोड पर भी सीवर का गंदा पानी जमा है। गंदे पानी से उठने वाली बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जिससे महामारी फैलने का डर बना हुआ है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
लोग बोले- घुटनों तक भरा है सीवर का पानी
चौहान पट्टी रोड और शिव मंदिर जाने वाले रास्ते पर महीनों से जलभराव है। कुछ दिन पहले हुई बरसात ने लोगों के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। - सुरेंद्र राघव
मदर डेयरी वाली रोड पर इतना पानी है कि बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है। सीवर का पानी अब घरों के बाहर जमा होने लगा है। - अनु बोकन
श्मशान घाट रोड की स्थिति सबसे खराब है। अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को घुटनों तक भरे सीवर के पानी से निकलना पड़ता है। यह बेहद शर्मनाक है। - अरूण तोमर
दारू के ठेके वाली गली और बड़ी लाइट रोड पर हर समय जाम की स्थिति रहती है, जलभराव की वजह से गड्ढे दिखाई नहीं देते। - लारा बोकन
Trending Videos
कुशाल रंगा
बादशाहपुर। सेक्टर-74 के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर खटोला क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही के चलते हालात बदतर हो चुके हैं। क्षेत्र की प्रमुख सड़कें सीवर ओवरफ्लो और जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो गई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मदर डेयरी बड़ी लाइट वाली रोड पूरी तरह जलमग्न है। इसके अलावा श्मशान घाट रोड, दारू के ठेके वाली गली, शिव मंदिर रोड और चौहान पट्टी रोड पर भी सीवर का गंदा पानी जमा है। गंदे पानी से उठने वाली बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जिससे महामारी फैलने का डर बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग बोले- घुटनों तक भरा है सीवर का पानी
चौहान पट्टी रोड और शिव मंदिर जाने वाले रास्ते पर महीनों से जलभराव है। कुछ दिन पहले हुई बरसात ने लोगों के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। - सुरेंद्र राघव
मदर डेयरी वाली रोड पर इतना पानी है कि बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है। सीवर का पानी अब घरों के बाहर जमा होने लगा है। - अनु बोकन
श्मशान घाट रोड की स्थिति सबसे खराब है। अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को घुटनों तक भरे सीवर के पानी से निकलना पड़ता है। यह बेहद शर्मनाक है। - अरूण तोमर
दारू के ठेके वाली गली और बड़ी लाइट रोड पर हर समय जाम की स्थिति रहती है, जलभराव की वजह से गड्ढे दिखाई नहीं देते। - लारा बोकन