बिहार का गालिब नेपालियों को बनाता शिकार: सस्ता iPhone दिलाने की बात कह बुलाता भारत, फिर यहां कर देता था 'खेला'
पुलिस ने बताया कि शातिर अपने शिकार से नेपाल में मिला करते थे और उन्हें भारत में सस्ता आईफोन दिलाने की बात कहकर बुलाते थे। फिर उनसे होटल में मिलकर लूटकर फरार हो जाते थे।
विस्तार
सस्ते दाम में आईफोन दिलवाने का लालच देकर एक नेपाल मूल के युवक से दो लाख रुपये की ठगी और चोरी करने के मामले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नेपाल से युवक को सुशांत लोक में बुलाया था।
आरोपी है बिहार के सीतामढ़ी का
गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान मूल रूप से बिहार के जिला सीतामढ़ी के पोखेरा गांव निवासी मोहम्मद गालिब रजा के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज में किराए पर रहता है। पीड़ित की शिकायत पर सुशांत लोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
नेपाल में हुई पीड़ित की शातिरों से मुलाकात
पिछले साल 29 दिसंबर को नेपाल निवासी शिकायतकर्ता भारत शाही ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि नेपाल में उसकी मुलाकात भारत के रहने वाले दो युवकों से हुई थी, जिन्होंने अमेरिका से आई फोन मंगवाकर सस्ते दामों में देने की बात कही थी। पीड़ित ने आरोपियों की बातों में आकर भारत में मोबाइल लेने के लिए दो लाख रुपये लेकर आ गया।
कमरे में बंद कर भागे आरोपी
आरोपियों ने पीड़ित के लिए सुशांत लोक में एक होटल रूम भी बुक करा दिया था। जब होटल के कमरे में वह आरोपियों के साथ बात करते हुए लघुशंका के लिए बाथरूम गया तो उसी दौरान आरोपी उनके दो लाख रुपये और उनका मोबाइल चोरी करके भाग गया। आरोपियों ने जाते हुए होटल के कमरे के गेट को भी बाहर से लॉक कर दिया था।
नेपालियों को बनाता था शिकार
अपराध शाखा सेक्टर-43 के इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने गुरुवार को दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद गालिब रजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दो लाख रुपये में से 50 हजार रुपये उसके हिस्से में आए थे। वह नेपाल मूल के कई युवकों को सस्ते दाम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का लालच देकर ठगी और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।