सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Applications sought from agencies for waste management

Gurugram News: कचरा प्रबंधन के लिए एजेंसियों से मांगे आवेदन

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:40 PM IST
विज्ञापन
Applications sought from agencies for waste management
विज्ञापन
एजेंसियां बल्क वेस्ट जनरेटर्स द्वारा उत्पन्न कचरे के वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन का कार्य करेंगी
Trending Videos


अमर उजाला ब्यूरो


गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) के कचरा निपटान हेतु योग्य एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं। इनका कार्य कचरे का संग्रहण, पृथक्करण और प्रोसेसिंग करना होगा। यह पैनलमेंट नगर निगम गुरुग्राम के संपूर्ण क्षेत्राधिकार में लागू होगा। इसके अंतर्गत चयनित एजेंसियां बल्क वेस्ट जनरेटर्स द्वारा उत्पन्न कचरे के वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन का कार्य करेंगी, जिससे स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।


इच्छुक एवं पात्र एजेंसी निर्धारित पात्रता मानदंडों एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन नगर निगम गुरुग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार प्रस्तुत कर सकती है। आवेदन ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने हैं, जबकि दस्तावेजों की हार्ड कॉपी संयुक्त आयुक्त-एसबीएम के कार्यालय में भी जमा करानी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन




21 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन


एजेंसियों को प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने और उनकी शंकाओं के समाधान के लिए नगर निगम गुरुग्राम की ओर से 21 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला एमसीजी कार्यालय, इंफो सिटी–1, सेक्टर-34, गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगी।



--------------------------
नगर निगम गुरुग्राम का यह प्रयास शहर में कचरा प्रबंधन व्यवस्था को अधिक संगठित, पारदर्शी और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। इससे न केवल बल्क वेस्ट जनरेटर्स के कचरे का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित होगा, बल्कि स्वच्छ एवं टिकाऊ गुरुग्राम के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी। - डॉ. प्रीतपाल सिंह, संयुक्त आयुक्त (एसबीएम)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed