{"_id":"697b5feb1e1a2234080d8c61","slug":"booking-of-flats-under-chief-minister-urban-housing-scheme-starts-from-today-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78375-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट्स बुकिंग की आज से शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट्स बुकिंग की आज से शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
10 हजार की बुकिंग राशि से कर सकते हैं आवेदन, पात्र परिवारों को 1 लाख 50 हजार राशि में उपलब्ध कराए जाएंगे फ्लैट्स
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में गुरुग्राम जिले में फ्लैट बुकिंग प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। इस योजना का उद्देश्य सबके घर का सपना साकार करना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को मात्र 1 लाख 50 हजार की किफायती दर पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत निगम क्षेत्र में कुल 12,384 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से पहले चरण की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान 4,728 आवेदन सही पाए गए। उन्होंने बताया कि फ्लैट की कुल कीमत 1 लाख 50 हजार निर्धारित की गई है। पहले चरण में पात्र पाए गए आवेदकों द्वारा 10,000 की बुकिंग राशि जमा कराए जाने के पश्चात दूसरे चरण की वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाएगी। दूसरे चरण में अंतिम रूप से पात्र पाए गए लाभार्थियों को ड्रॉ प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ड्रॉ में चयनित लाभार्थियों को शेष 1 लाख 40 हजार की राशि जमा करानी होगी। जिन आवेदकों को ड्रॉ में लाभ नहीं मिलेगा, उनकी 10,000 की बुकिंग राशि वापस कर दी जाएगी।
एडीसी व जिला में योजना के नोडल अधिकारी सोनू भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में आरक्षित फ्लैट्स का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी एवं निर्धारित नीति के अनुसार किया जा रहा है। योजना से संबंधित अन्य विवरण हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र आवेदकों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि के भीतर बुकिंग राशि जमा कर अगली प्रक्रिया में शामिल हों, ताकि योग्य लाभार्थियों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। अधिक जानकारी के लिए आवेदक 0172-2585852 पर संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में गुरुग्राम जिले में फ्लैट बुकिंग प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। इस योजना का उद्देश्य सबके घर का सपना साकार करना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को मात्र 1 लाख 50 हजार की किफायती दर पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत निगम क्षेत्र में कुल 12,384 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से पहले चरण की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान 4,728 आवेदन सही पाए गए। उन्होंने बताया कि फ्लैट की कुल कीमत 1 लाख 50 हजार निर्धारित की गई है। पहले चरण में पात्र पाए गए आवेदकों द्वारा 10,000 की बुकिंग राशि जमा कराए जाने के पश्चात दूसरे चरण की वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाएगी। दूसरे चरण में अंतिम रूप से पात्र पाए गए लाभार्थियों को ड्रॉ प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ड्रॉ में चयनित लाभार्थियों को शेष 1 लाख 40 हजार की राशि जमा करानी होगी। जिन आवेदकों को ड्रॉ में लाभ नहीं मिलेगा, उनकी 10,000 की बुकिंग राशि वापस कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीसी व जिला में योजना के नोडल अधिकारी सोनू भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में आरक्षित फ्लैट्स का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी एवं निर्धारित नीति के अनुसार किया जा रहा है। योजना से संबंधित अन्य विवरण हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र आवेदकों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि के भीतर बुकिंग राशि जमा कर अगली प्रक्रिया में शामिल हों, ताकि योग्य लाभार्थियों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। अधिक जानकारी के लिए आवेदक 0172-2585852 पर संपर्क कर सकते हैं।