{"_id":"69469df3b5012f74980e49b8","slug":"brother-with-friend-murdered-in-case-of-sister-attempt-to-marry-as-per-wish-in-gurugram-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑनर किलिंग: बहन की अपनी मर्जी से शादी की कोशिश...मौत में बदली, भाई ने घोंट दिया गला; खंडहर में फेंका शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑनर किलिंग: बहन की अपनी मर्जी से शादी की कोशिश...मौत में बदली, भाई ने घोंट दिया गला; खंडहर में फेंका शव
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरुग्राम
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:03 PM IST
सार
पसंद के युवक से शादी की कोशिश पर भाई ने दोस्त के साथ मिलकर बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव पचगांव के पास खंडरनुमा झुग्गी में फेंक दिया। मानेसर पुलिस ने एक हफ्ते बाद ब्लाइंड मर्डर सुलझाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
गिरफ्तार दोनों आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अपने पसंद के युवक से शादी करने की कोशिश करने पर भाई ने अपने दोस्त के साथ साजिश रचकर बहन का गला घोंटकर मार डाला। पुलिस से बचने के लिए शव को पचगांव के पास एक खंडरनुमा झुग्गी में फेंक दिया था। पुलिस ने एक हफ्ते बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया है। युवती के भाई की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला एटा के बाबसा गांव निवासी रविंद्र और उसके दोस्त जिला आगरा के एत्मादुपर गांव निवासी पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।
Trending Videos
13 दिसंबर को पुलिस थाना मानेसर को सूचना मिली थी कि पचगांव से पाड़ा रोड पर एक खंडरनुमा झुग्गी में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती के गले पर चोट के निशान थे। युवती के दाहिने हाथ की कलाई पर गुड़िया लिखा हुआ था। युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला एटा के बाबसा गांव निवासी सुशीला के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराध शाखा मानेसर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार और मानेसर थाना प्रबंधक निरीक्षक सतेंद्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए रामपुरा चौक से युवती के भाई रविंद्र और उसके दोस्त पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रविंद्र गुरुग्राम में एक होटल में काम करता है और आरोपी पुष्पेंद्र टायर की दुकान पर करता है।
आरोपी रविंद्र को पता चला था कि उसकी बहन किसी युवक से शादी करना चाहती है। इस पर वह उसको वापस अपने बाबसा गांव में ले गया था। एक दिसंबर को उसकी बहन गांव से भागकर गुरुग्राम आ गई थी। नौ दिसंबर को वह अपनी बहन सुशीला से मिला और घर जाने की बात कही तो वह उसके साथ नहीं गई तो आरोपी रविन्द्र ने अपने साथी पुष्पेन्द्र बताया कि इसकी बहन बिना परिवार की मर्जी के एक युवक से शादी करना चाहती है।
इस पर दोनों ने मिलकर युवती की हत्या करने की योजना बनाई। पुष्पेन्द्र ने सुशीला को विश्वास में लेने के लिए 10 दिसंबर को उसको बोला कि वह उसकी शादी उसी के प्रेमी के साथ करवा देगा। इसके बाद वह उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव ग्वालियर नजदीक पंचगांव रोड़ पर बने खंडहरों में ले गया।
वहां पर उसने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम देकर रविंद्र को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसके शव को पास में बने खंडहर में फेंक दिया। मानेसर थाना प्रबंधक निरीक्षक सतेंद्र ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मृतका का किसी मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग की बात सामने नहीं आई है।