{"_id":"6963ade55ff161175f001411","slug":"case-filed-for-holding-foreign-national-without-c-form-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76916-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बिना सी-फार्म के विदेशी नागरिक ठहराने पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बिना सी-फार्म के विदेशी नागरिक ठहराने पर मामला दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्लैट में रह रहा था जापान मूल का युवक
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-30 में एक सोसाइटी में बिना पुलिस को जानकारी दिए विदेशी नागरिक को ठहराने पर प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 26 जनवरी की सुरक्षा को लेकर पुलिस सोसाइटी की जांच कर रही है। हेड कांस्टेबल की शिकायत पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार को टीम के साथ गश्त पर थे। वह टीम के साथ पीजी में रहने वालों की जांच कर रहे थे। जब वह यूनीवर्ल्ड सिटी सोसाइटी में पहुंचे तो सोसाइटी के आरडब्ल्यूए ऑफिस में अजय अरोड़ा प्रबंधक मिले। उन्होंने सोसाइटी में रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच के लिए रिकॉर्ड मांगा गया। रिकॉर्ड से पता चला कि सोसाइटी में अनामिका नागपाल के फ्लैट में मूल रूप से जापान निवासी टाटे रयू रह रहा था।
दूसरे फ्लैट मालिक कृष्ण कुमार के फ्लैट में जापान निवासी कोजी रह रहा था। पुलिस ने जब प्रबंधक से पुलिस को दिए जाने वाले सी-फार्म के बारे में पूछा तो पता चला कि फार्म नहीं भरा गया है। इस पर पुलिस ने प्रबंध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-30 में एक सोसाइटी में बिना पुलिस को जानकारी दिए विदेशी नागरिक को ठहराने पर प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 26 जनवरी की सुरक्षा को लेकर पुलिस सोसाइटी की जांच कर रही है। हेड कांस्टेबल की शिकायत पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार को टीम के साथ गश्त पर थे। वह टीम के साथ पीजी में रहने वालों की जांच कर रहे थे। जब वह यूनीवर्ल्ड सिटी सोसाइटी में पहुंचे तो सोसाइटी के आरडब्ल्यूए ऑफिस में अजय अरोड़ा प्रबंधक मिले। उन्होंने सोसाइटी में रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच के लिए रिकॉर्ड मांगा गया। रिकॉर्ड से पता चला कि सोसाइटी में अनामिका नागपाल के फ्लैट में मूल रूप से जापान निवासी टाटे रयू रह रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे फ्लैट मालिक कृष्ण कुमार के फ्लैट में जापान निवासी कोजी रह रहा था। पुलिस ने जब प्रबंधक से पुलिस को दिए जाने वाले सी-फार्म के बारे में पूछा तो पता चला कि फार्म नहीं भरा गया है। इस पर पुलिस ने प्रबंध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।