{"_id":"69760daf61743c1be30f3974","slug":"chilly-winds-chill-gurugram-rain-improves-air-quality-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78102-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सर्द हवाओं से ठंडा पड़ा गुरुग्राम, बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सर्द हवाओं से ठंडा पड़ा गुरुग्राम, बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में रविवार को सर्द हवाओं के चलते लोगों को दिनभर ठंड महसूस होती रही। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री और न्यूनतम 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मौसम और ठंडा हो गया है, जिससे लोगों को दिनभर ठंड का एहसास हुआ। कुछ दिन पहले धूप निकलने से लोग हल्के कपड़े पहनने लगे थे, लेकिन अब मौसम फिर बदल गया है। सुबह और शाम के समय ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय सर्दी का असर और बढ़ सकता है। बारिश की वजह से हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण कुछ हद तक साफ हो गए, जिससे वातावरण पहले से बेहतर नजर आया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
ठंड बढ़ते ही जोड़ों के दर्द के मरीज बढ़े
गुरुग्राम। बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट के कारण जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ रही है। नागरिक अस्पताल में कमर दर्द, घुटनों के दर्द, कंधों की जकड़न और हाथ-पैरों में अकड़न के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक मरीज जोड़ों के दर्द का इलाज कराने आ रहे हैं, जबकि पिछले पांच दिनों में 800 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घुटनों, गर्दन और कमर दर्द की समस्या सबसे ज्यादा सामने आ रही है। इसके अलावा कंधों में जकड़न और शरीर में अकड़न की शिकायतें भी बढ़ गई हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है और जोड़ों में दर्द बढ़ने लगता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य ने बताया किठंड के कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है और जोड़ों में दर्द बढ़ने लगता है। गठिया, सर्वाइकल और स्लिप डिस्क जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इस मौसम में अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। संवाद
Trending Videos
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में रविवार को सर्द हवाओं के चलते लोगों को दिनभर ठंड महसूस होती रही। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री और न्यूनतम 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मौसम और ठंडा हो गया है, जिससे लोगों को दिनभर ठंड का एहसास हुआ। कुछ दिन पहले धूप निकलने से लोग हल्के कपड़े पहनने लगे थे, लेकिन अब मौसम फिर बदल गया है। सुबह और शाम के समय ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय सर्दी का असर और बढ़ सकता है। बारिश की वजह से हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण कुछ हद तक साफ हो गए, जिससे वातावरण पहले से बेहतर नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड बढ़ते ही जोड़ों के दर्द के मरीज बढ़े
गुरुग्राम। बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट के कारण जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ रही है। नागरिक अस्पताल में कमर दर्द, घुटनों के दर्द, कंधों की जकड़न और हाथ-पैरों में अकड़न के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक मरीज जोड़ों के दर्द का इलाज कराने आ रहे हैं, जबकि पिछले पांच दिनों में 800 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घुटनों, गर्दन और कमर दर्द की समस्या सबसे ज्यादा सामने आ रही है। इसके अलावा कंधों में जकड़न और शरीर में अकड़न की शिकायतें भी बढ़ गई हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है और जोड़ों में दर्द बढ़ने लगता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य ने बताया किठंड के कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है और जोड़ों में दर्द बढ़ने लगता है। गठिया, सर्वाइकल और स्लिप डिस्क जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इस मौसम में अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। संवाद