डंपर वाले ने मंगल को मार डाला: सिर पर चढ़ाया टायर, डेढ साल पहले बना था दूल्हा; अधूरी रह गई आखिरी डिलीवरी
सोमवार को गुरुग्राम की मोर्चरी में पहुंचे परिवार वालों के अनुसार मंगल सेन की शादी करीब डेढ साल पहले हुई थी। अभी कोई बच्चा भी नहीं है।
विस्तार
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित बादशाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब 9.30 बजे डंपर की चपेट में आने से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। वह बाइक पर सवार होकर खाने की डिलीवरी करने जा रहा था। राहगीरों ने हादसे के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
मंगल के सिर पर चढ़ गया था डंपर
मृतक की पहचान बरेली (उत्तर प्रदेश) के नारा फरीदपुर गौटिया गांव निवासी मंगल सेन (26) के रूप में हुई है। वह ऑनलाइन माध्यम से खाना उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता था। रविवार की रात करीब 9.30 बजे वह बाइक पर सवार होकर खाना डिलीवरी करने जा रहा है। जब बाइक कादरपुर मोड के पास पहुंची तो एक डंपर ने मंगल सेन की बाइक को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर लगते ही मंगल सेन व बाइक सड़क पर गिर गए। डंपर का टायर मंगल सेन के सिर के ऊपर से गुजर गया।
डंपर चालक गाड़ी साहित हुआ फरार
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंगल सेन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से गाड़ी सहित भाग गया। राहगीरों ने हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी तो बादशाहपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया और परिवार वालों को सूचना दी।
डेढ साल पहले हुई थी शादी
सोमवार को गुरुग्राम की मोर्चरी में पहुंचे परिवार वालों के अनुसार मंगल सेन की शादी करीब डेढ साल पहले हुई थी। अभी कोई बच्चा भी नहीं है। वह करीब दो साल से गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय के तौर पर नौकरी कर रहा था और झाडसा गांव में किराये पर रहता था।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जांच अधिकारी नवीन ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। डंपर की पहचान नहीं हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बाइक को टक्कर मारने वाले डंपर की पहचान की जाएगी। डंपर के चालक को गिरफ्तार करके मामले में आगामी कार्रवाई भी की जाएगी।