सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   The municipal corporation will dispose of 1.5 million tons of waste annually.

Gurugram News: नगर निगम साल भर में 15 लाख टन कूड़े का करेगा निस्तारण

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
The municipal corporation will dispose of 1.5 million tons of waste annually.
विज्ञापन
नगर निगम कूड़ा निस्तारण को लेकर उठा रहा कदम, एक कंपनी को देने जा रहा काम
Trending Videos

करीब 96 करोड़ रुपये खर्च करेगा नगर निगम

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल पर सालभर के भीतर 15 लाख टन कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी दो एजेंसियों को सौंपी गई है। एनजीटी ने गुरुग्राम निगम अधिकारियों को आदेश दिया है कि 20 जनवरी से पहले यह काम चालू कराया जाए। जिसके बाद निगम मुख्यालय से 96 करोड़ के दो प्लांट लगाने की मंजूरी मिल गई है।
माना जा रहा है कि नगर निगम की ओर से जनवरी के पहले सप्ताह तक इसे चालू किया जाएगा। एनजीटी ने साफ कहा कि केवल पुराने कूड़े के निस्तारण से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि ताजा कूड़े के वैज्ञानिक प्रबंधन की व्यवस्था भी सामान रूप से करनी होगी। ट्रिब्यूनल ने पुराने कूड़े के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए लीचेट प्रबंधन सहित अन्य ट्रिब्यूनल ने सुनवाई के दौरान पर्यावरणीय उपायों को भी प्रभावी ढंग से बंधवाड़ी लैंडफिल मामले की एनजीटी में हुई सुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का सख्ती से भविष्य में लैंडफिल पर कूड़े का बोझ पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि दोबारा न बढ़े और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

एनजीटी ने कहा कि लैंडफिल से निकलने वाला लीचेट आसपास के पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इसलिए इसके समुचित उपचार और निस्तारण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। बता दें कि बंधवाड़ी लैंडफिल पर 15 लाख टन पुराना कूड़ा पड़ा है। प्रतिदिन 2200 टन कूड़ा बंधवाड़ी लैंडफिल पर पहुंच रहा है, जिसमें फरीदाबाद से भी लगभग 900 से एक हजार टन कूड़ा भेजा जा रहा है।

लैंडफिल पर लगाएं फायर सेफ्टी सिस्टम

बंधवाड़ी लैंडफिल से जुड़े मामले की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एनजीटी ने नगर निगम अधिकारियों को लैंडफिल पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने और ताजा कूड़े के वैज्ञानिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ट्रिब्यूनल ने स्पष्ट किया कि पर्यावरण सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एनजीटी के आदेश के बाद भी फरीदाबाद का कूड़ा अब तक आना नहीं बंद हुआ है। नगर निगम की ओर से कूड़े के पहाड़ को खत्म करने की कवायद की जा रही है। नगर निगम अधिकारी व आस-पास गांव के लाेगों को फरीदाबाद से आने वाले कूड़े की चिंता साल रही है।
बंधवाड़ी कूड़े के पहाड़ से आस-पास के लोग परेशान हैं। इसे लेकर महापंचायत की जा चुकी है। कूड़ा निस्तारण के साथ फरीदाबाद से आने वाले कूड़े पर भी रोक लगनी चाहिए। - मनोज बंधवाड़ी, समाजसेवी, गुरुग्राम।
वर्जन


एनजीटी के आदेश के चलते 20 जनवरी से पहले कूड़ा निस्तारण प्लांट चालू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए मुख्यालय से 96 करोड़ रुपये के अलग-अलग दो टेंडरों की मंजूरी मिल चुकी है। -प्रदीप दहिया, आयुक्त नगर निगम, गुरुग्राम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed