{"_id":"69318d3141ef94f2c306ea3f","slug":"even-a-month-long-cough-is-a-risk-doctors-say-get-a-tb-test-done-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73762-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: एक महीने की खांसी पर भी खतरा, डॉक्टर बोले कराएं टीबी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: एक महीने की खांसी पर भी खतरा, डॉक्टर बोले कराएं टीबी जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
खराब वायु गुणवत्ता और घटते तापमान का दिख रहा स्वास्थ्य पर प्रभाव
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में बढ़ते प्रदूषण और गिरते तापमान का स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव दिखने लगा है। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल की जनरल ओपीडी में रोजाना 400 से 500 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिकांश खांसी, जुकाम, सीने में दर्द और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इस बार स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक चिंताजनक है। अब छह महीने नहीं, बल्कि सिर्फ एक महीने से लगातार बनी खांसी में भी टीबी के मामले सामने आ रहे हैं। इस वजह से मरीजों को सीने का एक्सरे कराने के साथ टीबी की जांच के लिए कहा जा रहा है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि शहर की प्रदूषित वायु, धूलकणों की अधिकता और तापमान में तेजी से आ रही गिरावट ने लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर कर दी है। इससे श्वसन तंत्र पर सीधा असर पड़ रहा है, जिसके कारण मरीज सामान्य खांसी और जुकाम से जल्दी उबर नहीं पा रहे। कई मरीजों को लंबे समय तक बलगमी खांसी, सीने में जकड़न और कमजोरी की शिकायत सामने आ रही हैं।
बरतें सावधानियां
प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग के साथ अन्य सावधानी भी बरतने के लिए कहा जा रहा है। भोर और देर शाम खुले में कम समय बिताने, पर्याप्त पानी पीने और पौष्टिक आहार लेने की भी सलाह दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मौसम और प्रदूषण की मार के कारण अगले कुछ सप्ताह मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।
-- -- -
शहर की खराब हवा के चलते सीने के दर्द, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगातार इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदूषित वायु के कारण लोगों की सांस और प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है, जिससे सामान्य मौसमी बीमारियां भी जल्दी ठीक नहीं हो रही हैं। - डाॅ. नवीन, सीनियर मेडिकल अधिकारी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में बढ़ते प्रदूषण और गिरते तापमान का स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव दिखने लगा है। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल की जनरल ओपीडी में रोजाना 400 से 500 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिकांश खांसी, जुकाम, सीने में दर्द और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इस बार स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक चिंताजनक है। अब छह महीने नहीं, बल्कि सिर्फ एक महीने से लगातार बनी खांसी में भी टीबी के मामले सामने आ रहे हैं। इस वजह से मरीजों को सीने का एक्सरे कराने के साथ टीबी की जांच के लिए कहा जा रहा है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि शहर की प्रदूषित वायु, धूलकणों की अधिकता और तापमान में तेजी से आ रही गिरावट ने लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर कर दी है। इससे श्वसन तंत्र पर सीधा असर पड़ रहा है, जिसके कारण मरीज सामान्य खांसी और जुकाम से जल्दी उबर नहीं पा रहे। कई मरीजों को लंबे समय तक बलगमी खांसी, सीने में जकड़न और कमजोरी की शिकायत सामने आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरतें सावधानियां
प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग के साथ अन्य सावधानी भी बरतने के लिए कहा जा रहा है। भोर और देर शाम खुले में कम समय बिताने, पर्याप्त पानी पीने और पौष्टिक आहार लेने की भी सलाह दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मौसम और प्रदूषण की मार के कारण अगले कुछ सप्ताह मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।
शहर की खराब हवा के चलते सीने के दर्द, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगातार इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदूषित वायु के कारण लोगों की सांस और प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है, जिससे सामान्य मौसमी बीमारियां भी जल्दी ठीक नहीं हो रही हैं। - डाॅ. नवीन, सीनियर मेडिकल अधिकारी