प्रॉपर्टी में पार्टनर बनाकर कारोबारी से दो करोड़ ठगे: 25 फीसदी का हिस्सेदार बनाने का किया करार, बाद में मुकरे
प्रॉपर्टी में 25 प्रतिशत का पार्टनर बनाने का वादा कर दिल्ली के एक कारोबारी से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी लोकेश भारद्वाज सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विस्तार
आठ साल पहले गुरुग्राम में प्रापर्टी का पार्टनर बनाने का करार कर दिल्ली के कारोबारी के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा-दो की जांच रिपोर्ट के बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस ने सोमवार को मास्टर माइंड सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
साउथ दिल्ली के रहने वाले पुन अंडरटेकिंग्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि लोकेश भारद्वाज निवासी सी- 535, सुशांत लोक-1 ने उन्हें सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में एक व्यवसायिक साइट दिखायी। उनकी मुलाकात राजेश मारवाह निवासी डी-71, साउथ सिटी 1 और अतुल मारवाह निवासी ए-140, सुशांत लोक-III, गुरुग्राम से कराई। उनको प्रॉपर्टी में 25 प्रतिशत का पार्टनर बनाने का करार कर उनसे करोड़ों रुपये ले लिए। जब भवन बनकर तैयार हुआ तो तीनों ने मिलीभगत करके उनका हिस्सा देने से इनकार कर दिया।
प्रॉपर्टी को एक नामी शिक्षण संस्थान को किराये पर भी दिया गया है। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समय-समय पर पैसे लिए हैं। करीब 10 माह से उनका हिस्सा देने के लिए अलग-अलग तरह की बात करते रहे। उन्हें जब पता चला कि आरोपियों की ओर से भवन को किराये पर चढ़ाकर मोटा किराया भी वसूला जा रहा है, जबकि प्रापर्टी में वह 25 प्रतिशत के पार्टनर हैं। उनको भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस को छानबीन के दौरान मुख्य आरोपी लोकेश भारद्वाज की भूमिका सबसे अधिक संदिग्ध मिली है।
एक ही कॉलोनी में रहते हैं तीनों ठग
पुलिस को छानबीन में पता चला कि तीनों आरोपी सुशांत लोक कॉलोनी में रहते हैं, जिन्होंने साजिश रचकर पीड़ित से करोड़ों रुपये की ठगी की। लोकेश भारद्वाज की ओर से ही लालच देकर उस प्रापर्टी के मामले में पीड़ित को लाया गया था।
आर्थिक अपराध शाखा की जांच रिपोर्ट के बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - अर्पित जैन, डीसीपी मुख्यालय, गुरुग्राम।