{"_id":"69318aae4c4635110608e098","slug":"gmcbl-is-brainstorming-on-routes-for-city-buses-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73765-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सिटी बसों के लिए रूटों पर मंथन कर रहा जीएमसीबीएल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सिटी बसों के लिए रूटों पर मंथन कर रहा जीएमसीबीएल
विज्ञापन
विज्ञापन
कई नए रूटों पर सिटी बसें चलाने की मांग, नई बसों के इंतजार में जीएमसीबीएल प्रबंधन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिले में गुरुगमन सिटी बसों के संचालन को लेकर गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) प्रबंधन की ओर से मंथन किया जा रहा है। जिले के कई रूटों पर सड़क खराब होने के कारण सिटी बसें प्रभावित हो रही हैं। टूटी सड़कों के कारण कुछ माह पहले तीन-चार रूटों पर सिटी बसों का संचालन भी बंद कराया गया था। वहीं, दो-तीन रूटों पर आधे रास्ते तक ही सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।
23 रूटों पर चलाई जाती हैं बसें
गुरुग्राम में वर्तमान में करीब 23 रूटों पर 150 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, जिले के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सिटी बसें नहीं चलने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इनमें न्यू गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेसवे वाले क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे में लोगोें द्वारा कई क्षेत्रों में सिटी बसों को चलाने की मांग की जा रही है। द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास बने सेक्टरों में अब रिहायशी क्षेत्र बढ़ा है तो सार्वजनिक परिवहन की मांग भी बढ़ी है। दूर-दराज के रिहायशी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन नहीं होने के कारण लोगों को अपने निजी वाहनों से आना-जाना पड़ता है या फिर निजी ऑटो करके गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है।
नई बसों के इंतजार में जीएमसीबीएल प्रबंधन
जीएमसीबीएल को पिछले दो सालों से करीब 400 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचने का इंतजार है। सेक्टर-10 डिपो में करीब 65 पॉइंट का चार्जिंग स्टेशन बनना है लेकिन इलेक्ट्रिक बसें नहीं आने के कारण चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य अधूरा छुड़वा रखा है क्योंकि बिजली मीटर लगने के बाद लोडिंग बिजली बिल आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में जब तक इलेक्ट्रिक बसें आने को लेकर अंतिम नोटिफिकेशन नहीं आ जाता, तब तक बिजली मीटर लगाने के साथ ही चार्जिंग स्टेशन को पूरा नहीं कराया जा सकता।
सिटी बसों के नए रूट को लेकर जल्द ही रूपरेखा तैयार कराई जाएगी। नई बसें आने के साथ ही पुराने रूटों पर सिटी बसें बढ़ाने के साथ ही नए रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा। कई रूटों पर सड़कों के टूटे होने के कारण सिटी बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। नई सड़क बनते ही सिटी बसों को प्रमुखता से संचालन कराया जाएगा। - राजीव नागपाल, सेक्टर-10 डिपो मैनेजर, जीएमसीबीएल।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिले में गुरुगमन सिटी बसों के संचालन को लेकर गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) प्रबंधन की ओर से मंथन किया जा रहा है। जिले के कई रूटों पर सड़क खराब होने के कारण सिटी बसें प्रभावित हो रही हैं। टूटी सड़कों के कारण कुछ माह पहले तीन-चार रूटों पर सिटी बसों का संचालन भी बंद कराया गया था। वहीं, दो-तीन रूटों पर आधे रास्ते तक ही सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।
23 रूटों पर चलाई जाती हैं बसें
गुरुग्राम में वर्तमान में करीब 23 रूटों पर 150 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, जिले के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सिटी बसें नहीं चलने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इनमें न्यू गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेसवे वाले क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे में लोगोें द्वारा कई क्षेत्रों में सिटी बसों को चलाने की मांग की जा रही है। द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास बने सेक्टरों में अब रिहायशी क्षेत्र बढ़ा है तो सार्वजनिक परिवहन की मांग भी बढ़ी है। दूर-दराज के रिहायशी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन नहीं होने के कारण लोगों को अपने निजी वाहनों से आना-जाना पड़ता है या फिर निजी ऑटो करके गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई बसों के इंतजार में जीएमसीबीएल प्रबंधन
जीएमसीबीएल को पिछले दो सालों से करीब 400 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचने का इंतजार है। सेक्टर-10 डिपो में करीब 65 पॉइंट का चार्जिंग स्टेशन बनना है लेकिन इलेक्ट्रिक बसें नहीं आने के कारण चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य अधूरा छुड़वा रखा है क्योंकि बिजली मीटर लगने के बाद लोडिंग बिजली बिल आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में जब तक इलेक्ट्रिक बसें आने को लेकर अंतिम नोटिफिकेशन नहीं आ जाता, तब तक बिजली मीटर लगाने के साथ ही चार्जिंग स्टेशन को पूरा नहीं कराया जा सकता।
सिटी बसों के नए रूट को लेकर जल्द ही रूपरेखा तैयार कराई जाएगी। नई बसें आने के साथ ही पुराने रूटों पर सिटी बसें बढ़ाने के साथ ही नए रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा। कई रूटों पर सड़कों के टूटे होने के कारण सिटी बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। नई सड़क बनते ही सिटी बसों को प्रमुखता से संचालन कराया जाएगा। - राजीव नागपाल, सेक्टर-10 डिपो मैनेजर, जीएमसीबीएल।