सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Hockey team won the title

Gurugram News: हॉकी की टीम ने जीता खिताब

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
Hockey team won the title
विज्ञापन
27वें हरियाणा ओलंपिक में रोहतक को 6-5 से हराया
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। नेहरू स्टेडियम में खेले गए 27वें हरियाणा ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में गुरुग्राम ने रोमांचक अंदाज में रोहतक को 6-5 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम रही, बल्कि हॉकी के इस शताब्दी वर्ष में जिले को मिला एक यादगार उपहार भी बन गई।

फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों ओर से तेज आक्रमण हुए, लेकिन गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने कप्तान चिराग की अगुवाई में बेहतरीन तालमेल और संयम के साथ खेलते हुए निर्णायक बढ़त हासिल की। मुकाबले के अंतिम मिनटों में रोहतक ने वापसी की कोशिश की लेकिन गुरुग्राम की मजबूत डिफेंस लाइन और गोलकीपर की शानदार बचाव ने जीत को सुनिश्चित कर दिया। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों के जज्बे और आयोजन समिति के उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


जीत टीम की मेहनत और अभ्यास का नतीजा

ये जीत हमारी टीम की मेहनत, आपसी समझ और लगातार अभ्यास का नतीजा है। हमने पूरे टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेला और हर मैच से कुछ नया सीखा। रोहतक की टीम भी काफी मजबूत थी, लेकिन हमने आखिरी पलों में आत्मविश्वास बनाए रखा। - चिराग, कप्तान

हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और जुनून के साथ खेला। खासकर फाइनल में उन्होंने दबाव झेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। यह गुरुग्राम के लिए गर्व का क्षण है और हम आने वाले टूर्नामेंटों में भी इसी जोश को बरकरार रखेंगे। - अशोक, प्रशिक्षक

मैं पहली बार इतने बड़े मंच पर खेला हूं। पहले तो मुझे थोड़ा डर लगा था, लेकिन बाद में कोच की मदद से मैंने खेल पर ध्यान केंद्रित किया। मेरे परिवार वाले इस जीत से बहुत खुश हैं। यह जीत सिर्फ हमारी जीत नहीं है, ब्लकि पूरे जिले की जीत है। - नितिन, खिलाड़ी

खेल महाकुंभ में भी हमने पदक जीता था। वहां से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। बस यह उससे बड़े स्तर पर था। यहां नेशनल स्तर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था। उनको हरा कर ट्राफी जीतना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। - उज्जवल, खिलाड़ी
-----------------------------------------
हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिंद और हिसार बने विजेता



गुरुग्राम। हैंडबॉल प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को महिला और पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में जिंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पानीपत को 24-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर हिसार की टीम रही। वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल में हिसार की टीम ने बेहतरीन तालमेल और गति से खेल दिखाते हुए भिवानी को 36-27 के अंतर से मात दी। तीसरे स्थान पर रोहतक की टीम रही। कोच गौरव वत्स ने बताया कि सभी टीमों ने शानदार खेल भावना दिखाई और खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। संवाद
----------------------------
जिले की तमन्ना यादव ने जीता रजत



गुरुग्राम। ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे 27वें हरियाणा ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन एथलेटिक्स मुकाबलों में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला 400 मीटर हर्डल्स के फाइनल में जिले की तमन्ना यादव ने बेहतरीन दौड़ लगाते हुए रजत पदक जीता। वहीं, महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में इशिका ने कांस्य और अदिति आर्या ने चौथा स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में 200 मीटर रेस के फाइनल में जिले के सिद्धार्थ ने दमदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। इसके अलावा पुरुषों की 4×400 मीटर रिले रेस में जिले की टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। तीसरे दिन के मुकाबलों में गुरुग्राम की महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। उन्होंने तेज गति और अनुशासन से मैदान में अपनी अलग पहचान बनाई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed