{"_id":"697b3f38cbe909ef83037c95","slug":"meaningful-efforts-are-being-made-to-bring-antyodaya-utthan-on-the-ground-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78334-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: अंत्योदय उत्थान को धरातल पर उतारने की दिशा में किया जा रहा सार्थक प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: अंत्योदय उत्थान को धरातल पर उतारने की दिशा में किया जा रहा सार्थक प्रयास
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीसी ने गांव कालियावास में रात्रि ठहराव कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिला प्रशासन गुरुग्राम की ओर से फर्रुखनगर ब्लॉक के गांव कालियावास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य हरियाणा सरकार के अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य को सशक्त रूप से लागू करने व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना है। कार्यक्रम के तहत एडीसी सोनू भट्ट ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गांव में रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और मौके पर ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिया।
एडीसी ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम हरियाणा सरकार के सुशासन संकल्प की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह पहल अंत्योदय उत्थान की भावना को साकार करने की दिशा में एक परिवर्तनकारी प्रयास है। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा।
35 शिकायतों पर हुई सुनवाई
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान एडीसी सोनू भट्ट ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया व ग्रामीणों की 35 शिकायतों की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान एसडीएम दिनेश लुहाच, एसीपी योगेश, डीडी एग्रीकल्चर अनिल तंवर, बीडीओ नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिला प्रशासन गुरुग्राम की ओर से फर्रुखनगर ब्लॉक के गांव कालियावास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य हरियाणा सरकार के अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य को सशक्त रूप से लागू करने व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना है। कार्यक्रम के तहत एडीसी सोनू भट्ट ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गांव में रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और मौके पर ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिया।
एडीसी ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम हरियाणा सरकार के सुशासन संकल्प की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह पहल अंत्योदय उत्थान की भावना को साकार करने की दिशा में एक परिवर्तनकारी प्रयास है। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
35 शिकायतों पर हुई सुनवाई
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान एडीसी सोनू भट्ट ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया व ग्रामीणों की 35 शिकायतों की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान एसडीएम दिनेश लुहाच, एसीपी योगेश, डीडी एग्रीकल्चर अनिल तंवर, बीडीओ नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।