{"_id":"6172fda91f747e133b18b93c","slug":"namaz-was-being-read-on-one-side-and-on-the-other-side-there-was-an-echo-of-the-slogan-of-jai-shri-ram-gurgaon-news-noi6118913186","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक तरफ पढ़ी जा रही थी नमाज तो दूसरी ओर जय श्री राम के नारे की थी गूंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक तरफ पढ़ी जा रही थी नमाज तो दूसरी ओर जय श्री राम के नारे की थी गूंज
विज्ञापन

सेक्टर-12 में खुले मे नमाज अदा करने को लेकर विरोध कर रहे विभिन्न संगठनो से जुड़े लोग।
- फोटो : Gurgaon
गुरुग्राम। साइबर सिटी में एक तरफ नमाज और दूसरी तरफ जय श्री राम के नारे के साथ विरोध करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को बीच में लाइन बनानी पड़ी। विरोध करने वालों ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत देकर नमाज बंद कराने की प्रशासन से मांग की है।
सेक्टर-47 के बाद अब खुले में नमाज का विरोध शहर के अन्य इलाकों में भी बढ़ने लगा है। शुक्रवार को यह सिलसिला सेक्टर-12 चौक के पास सामने आया। यहां खुले में नमाज पढ़ने का विरोध करते हुए कुछ लोग यहां चौक के पास पहुंचे और जय श्री राम के नारे लगाए। पहले से तैनात पुलिस टीम ने यहां विरोध कर रहे लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया। दूसरी ओर, पुलिस की मौजूदगी में लोग नमाज पढ़कर अपने घर की ओर चले गए। इस विरोध में सेक्टर-12ए में करीब 30-35 लोग एकत्रित हुए। लोगों ने यहां नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही नमाज शुरू होने से पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात हो गया।
पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों ने नमाज पढ़ी और फिर अपने घर चले गए। इस मामले में ईस्ट राजीव नगर निवासी महिला कमलेश सैनी ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। महिला का कहना है कि बीते कुछ समय से लोग यहां आकर खुले में नमाज पढ़ रहे हैं। आरोप है कि ये लोग न तो राजीव नगर कॉलोनी के हैं और न ही गुड़गांव गांव के रहने वाले हैं। विरोध कर रहे एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि यह लोग कहां से आकर यहां हमारे क्षेत्र में नमाज पढ़ रहे हैं, यह चिंता वाली बात है।
रोहिंग्या व बांग्लादेशी होने का शक
महिला ने मांग की है कि इन लोगों के रोहिंग्या व बांग्लादेशी होने का शक है। ऐसे में इनकी आईडी चेक होनी चाहिये कि ये कहां से है। शिकायत करने वाली महिला ने साफ तौर पर कहा कि यदि अगले सप्ताह भी यहां ऐसे नमाज पढ़ी गई तो स्थानीय लोग विरोध जताएंगे और वहां यदि माहौल खराब हुआ तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसीपी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायत की जांच की जाएगी। पुलिस कानून व्यवस्था का पालन करा रही है।
दो सप्ताह के लिए सेक्टर-47 में विरोध बंद
सेक्टर-47 के आरडब्ल्यूए प्रधान सुनील यादव ने बताया कि उनकी मुलाकात इस मामले पर उपायुक्त से हो चुकी है। प्रशासन ने दो सप्ताह का समय मांगा है। इसके कारण शुक्रवार को नमाज का विरोध नहीं हुआ। अगले शुक्रवार को भी विरोध नहीं दर्ज किया जायेगा। समय सीमा समाप्त होने तक अगर समस्या का हल नहीं निकला तो दोबारा से विरोध चालू होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
सेक्टर-47 के बाद अब खुले में नमाज का विरोध शहर के अन्य इलाकों में भी बढ़ने लगा है। शुक्रवार को यह सिलसिला सेक्टर-12 चौक के पास सामने आया। यहां खुले में नमाज पढ़ने का विरोध करते हुए कुछ लोग यहां चौक के पास पहुंचे और जय श्री राम के नारे लगाए। पहले से तैनात पुलिस टीम ने यहां विरोध कर रहे लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया। दूसरी ओर, पुलिस की मौजूदगी में लोग नमाज पढ़कर अपने घर की ओर चले गए। इस विरोध में सेक्टर-12ए में करीब 30-35 लोग एकत्रित हुए। लोगों ने यहां नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही नमाज शुरू होने से पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों ने नमाज पढ़ी और फिर अपने घर चले गए। इस मामले में ईस्ट राजीव नगर निवासी महिला कमलेश सैनी ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। महिला का कहना है कि बीते कुछ समय से लोग यहां आकर खुले में नमाज पढ़ रहे हैं। आरोप है कि ये लोग न तो राजीव नगर कॉलोनी के हैं और न ही गुड़गांव गांव के रहने वाले हैं। विरोध कर रहे एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि यह लोग कहां से आकर यहां हमारे क्षेत्र में नमाज पढ़ रहे हैं, यह चिंता वाली बात है।
रोहिंग्या व बांग्लादेशी होने का शक
महिला ने मांग की है कि इन लोगों के रोहिंग्या व बांग्लादेशी होने का शक है। ऐसे में इनकी आईडी चेक होनी चाहिये कि ये कहां से है। शिकायत करने वाली महिला ने साफ तौर पर कहा कि यदि अगले सप्ताह भी यहां ऐसे नमाज पढ़ी गई तो स्थानीय लोग विरोध जताएंगे और वहां यदि माहौल खराब हुआ तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसीपी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायत की जांच की जाएगी। पुलिस कानून व्यवस्था का पालन करा रही है।
दो सप्ताह के लिए सेक्टर-47 में विरोध बंद
सेक्टर-47 के आरडब्ल्यूए प्रधान सुनील यादव ने बताया कि उनकी मुलाकात इस मामले पर उपायुक्त से हो चुकी है। प्रशासन ने दो सप्ताह का समय मांगा है। इसके कारण शुक्रवार को नमाज का विरोध नहीं हुआ। अगले शुक्रवार को भी विरोध नहीं दर्ज किया जायेगा। समय सीमा समाप्त होने तक अगर समस्या का हल नहीं निकला तो दोबारा से विरोध चालू होगा।