{"_id":"697b3b81e491e1c5e5058aff","slug":"now-you-can-get-bus-passes-for-city-buses-through-gurugram-app-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78331-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: अब गुरुगमन एप से बनवा सकते हैं सिटी बसों के लिए बस पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: अब गुरुगमन एप से बनवा सकते हैं सिटी बसों के लिए बस पास
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुगमन एप पर टिकट ऑप्शन में मासिक बस पास के लिए करें आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुगमन सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जीएमसीबीएल ने ऑनलाइन मासिक बस पास की शुरूआत की दी है। गुरुगमन एप पर टिकट ऑप्शन में जाकर मासिक बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दो-तीन यात्रियों ने ऑनलाइन बस पास बनवाने के लिए आवेदन भी किए हैं।
सिटी बसों में सफर के लिए अभी तक सिर्फ मैन्युअली मासिक बस पास बनाए जाते थे। अब एप पर ऑनलाइन वाला विकल्प शुरू होने के बाद पास बनवाने के लिए सेक्टर-10 स्थित गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) बस डिपो के कार्यालय में नहीं जाना होगा। एप पर बस पास के विकल्प पर जाकर रूट नंबर भरना होगा और मासिक पास के लिए रुपयों का भुगतान करना होगा। इसके बाद जीएमसीबीएल कार्यालय की ओर से बस पास जारी किया जाएगा, जिसको ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
गुरुगमन एप पर ऑनलाइन मासिक बस पास का विकल्प शुरू कर दिया गया है। मोबाइल में एप डाउनलोड करके गुरुग्राम में सिटी बस के लिए किसी भी रूट के मासिक पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। - नेहा शर्मा, प्रवक्ता, जीएमडीए
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुगमन सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जीएमसीबीएल ने ऑनलाइन मासिक बस पास की शुरूआत की दी है। गुरुगमन एप पर टिकट ऑप्शन में जाकर मासिक बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दो-तीन यात्रियों ने ऑनलाइन बस पास बनवाने के लिए आवेदन भी किए हैं।
सिटी बसों में सफर के लिए अभी तक सिर्फ मैन्युअली मासिक बस पास बनाए जाते थे। अब एप पर ऑनलाइन वाला विकल्प शुरू होने के बाद पास बनवाने के लिए सेक्टर-10 स्थित गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) बस डिपो के कार्यालय में नहीं जाना होगा। एप पर बस पास के विकल्प पर जाकर रूट नंबर भरना होगा और मासिक पास के लिए रुपयों का भुगतान करना होगा। इसके बाद जीएमसीबीएल कार्यालय की ओर से बस पास जारी किया जाएगा, जिसको ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुगमन एप पर ऑनलाइन मासिक बस पास का विकल्प शुरू कर दिया गया है। मोबाइल में एप डाउनलोड करके गुरुग्राम में सिटी बस के लिए किसी भी रूट के मासिक पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। - नेहा शर्मा, प्रवक्ता, जीएमडीए