{"_id":"6895d793d2af5ca9380ff462","slug":"one-of-the-accused-in-the-firing-case-on-singer-rahul-fazilpuria-injured-in-a-police-encounter-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fazilpuria Firing Case: सिंगर फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के लिए की थी रेकी, मुठभेड़ में पकड़ा गया पेट्रोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fazilpuria Firing Case: सिंगर फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के लिए की थी रेकी, मुठभेड़ में पकड़ा गया पेट्रोल
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 08 Aug 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार देर रात को अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार को सूचना मिली थी कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में रेकी करने में शामिल आरोपी मानेसर स्थित एनएसजी कैंप की तरफ से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से पंचगांव की तरफ आ रहा है।

राहुल फाजिलपुरिया
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने से पहले रेकी करने का आरोपी शुक्रवार देर रात को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी ने अपराध शाखा मानेसर की गिरफ्त से बचने के लिए टीम पर चार बार फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Trending Videos
उपचार के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी की पहचान जिला सिरसा के खेरका गांव निवासी रमनदीप उर्फ पेट्रोल (24) के रूप में पहचान हुई है। पुलिस पर गोली चलाने पर टीम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार देर रात को अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार को सूचना मिली थी कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में रेकी करने में शामिल आरोपी मानेसर स्थित एनएसजी कैंप की तरफ से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से पंचगांव की तरफ आ रहा है।
अपराध शाखा टीम ने नाकाबंदी करके वाहनों जांच शुरू कर दी। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। टीम ने टॉर्च व रिफ्लेक्टर लाइट से चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने स्पीड कम नहीं की।
टीम ने तुरंत ही रोड को ब्लॉक कर दिया। चालक ने मोटरसाइकिल को नैनवाल गांव की तरफ भगाने शुरू की तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। मोटरसाइकिल से गिरते हुए चालक ने अपनी लोवर से पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए कहा कि मैं रमनदीप उर्फ पेट्रोल हूं पीछा किया तो गोली मार दूंगा।
पुलिस ने आरोपी से आत्मसमर्पण करने के लिए लेकिन उसने फिर से गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोल चलाई तो आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट, एफएसएल , सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस के छह खाली खोल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी पर हत्या करने का प्रयास, डकैती व मादक पदार्थ बेचने समेत आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने वाले मामले में रेकी की थी।