{"_id":"68c715ac1d653036a20d9537","slug":"ahir-society-will-oppose-the-film-120-veer-bahadur-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67282-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: 120 वीर बहादुर फिल्म का विरोध करेगा अहीर समाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: 120 वीर बहादुर फिल्म का विरोध करेगा अहीर समाज
विज्ञापन

विज्ञापन
फर्रुखनगर। फर्रुखनगर-झज्जर रोड स्थित कम्युनिटी सेंटर में रविवार को यादव समाज की 120 वीर बहादुर फिल्म के विरोध में बैठक संपन्न हुई। यह बैठक भाजपा किसान नेता राव मानसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें यादव समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस दौरान अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के सदस्य अरुण खेड़की दौला भी पहुंचे। राव मानसिंह ने कहा कि 120 बहादुर फिल्म में अहीरों का कही भी कोई जिक्र नहीं किया है जबकि यह रेजांग ला युद्ध पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उस युद्ध में 120 में से लगभग 117 जवान अहीर समुदाय के ही थे। जिनमें उनका कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम बदलकर वीर अहीर रखा जाए और सभी वीर शहीदों का नाम भी फिल्म में दिए जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक इस फिल्म का नाम वीर अहीर नहीं होगा तब तक फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। संवाद

Trending Videos
इस दौरान अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के सदस्य अरुण खेड़की दौला भी पहुंचे। राव मानसिंह ने कहा कि 120 बहादुर फिल्म में अहीरों का कही भी कोई जिक्र नहीं किया है जबकि यह रेजांग ला युद्ध पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उस युद्ध में 120 में से लगभग 117 जवान अहीर समुदाय के ही थे। जिनमें उनका कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम बदलकर वीर अहीर रखा जाए और सभी वीर शहीदों का नाम भी फिल्म में दिए जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक इस फिल्म का नाम वीर अहीर नहीं होगा तब तक फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन