{"_id":"68c6cc4c2d37b7b131041039","slug":"people-spent-the-night-awake-due-to-fault-in-the-transformer-gurgaon-news-c-24-1-grg1016-67286-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: ट्रांसफार्मर में फॉल्ट के कारण जागते हुए कटी लोगों की रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: ट्रांसफार्मर में फॉल्ट के कारण जागते हुए कटी लोगों की रात
विज्ञापन

विज्ञापन
गुरुद्वारा रोड पर ट्रांसफार्मर फॉल्ट के कारण नहीं आई बिजली, सुबह 7 बजे आपूर्ति हो पाई बहाल
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के हजारों बिजली उपभोक्ताओं की पूरी रात जागते हुई कटी। गुरुद्वारा रोड, सिविल लाइंस के पास के क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के फॉल्ट के कारण शनिवार शाम चार बजे से ही इन इलाकों में बिजली की कटौती शुरू हो गई, जो रविवार सुबह 7 बजे तक रही। सुबह विद्युत वितरण निगम के लाइनमैन के पहुंचने के बाद ट्रांसफार्मर की मरम्मत की गई, तब तक हजारों उपभोक्ताओं की रात बिना बिजली के बीती।
बारिश बंद होने के बाद सितंबर में चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है। तापमान 34 डिग्री तक पहुंच रहा है, ऐसे में बिजली की कटौती लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई है। पहले बारिश के दौरान बिजली सबस्टेशन ट्रिप कर रहे थे और घंटों की कटौती हो रही थी, लेकिन अब उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर रही है।
शनिवार शाम को गुरुद्वारा रोड फीडर पर लगे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली गुल हो गई। यह रात में 11 बजे के करीब आई, लेकिन आधी रात 1.30 बजे फिर से चली गई जो सुबह 7 बजे के करीब बहाल हो सकी। इस दौरान पूरी रात गुरुद्वारा रोड फीडर से जुड़े लोग बिना बिजली परेशान रहे। उमस भरी गर्मी और इनवर्टर के ठप हो जाने के कारण मच्छरों का भी प्रकोप झेला। पंखे चले न ही बल्ब जल सके। ऐसे में अंधेरे में आधी रात कटी। क्षेत्रीय निवासी अभिषेक सक्सेना ने बताया कि रात में लाइट जाने के कारण इनवर्टर भी ठप हो गया। पानी की टंकी खाली थी, ऐसे में सुबह टॉयलेट जाने के लिए भी पानी नहीं मिला। सुबह जब बिजली आपूर्ति बहाल हुई, तब जाकर राहत मिली।
अग्रवाल धर्मशाला के पास सिविल लाइंस निवासी रानी दहिया ने बताया कि बिजली न होने से मोटर नहीं चली, इसलिए पानी की टंकियां खाली ही रहीं। सुबह तक इंतजार करना पड़ा। इसी तरह मोहियाल कॉलोनी और झाड़सा गांव के साथ स्टेशन रोड पर भी बिजली का संकट पूरी रात बना रहा।
11 केवी फीडर नहीं, बल्कि एलटी लाइन में फॉल्ट के कारण दिक्कत आई थी। मरम्मत करा दी गई है। - मनोज यादव, एक्सईएन, एचवीवीएनएल

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के हजारों बिजली उपभोक्ताओं की पूरी रात जागते हुई कटी। गुरुद्वारा रोड, सिविल लाइंस के पास के क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के फॉल्ट के कारण शनिवार शाम चार बजे से ही इन इलाकों में बिजली की कटौती शुरू हो गई, जो रविवार सुबह 7 बजे तक रही। सुबह विद्युत वितरण निगम के लाइनमैन के पहुंचने के बाद ट्रांसफार्मर की मरम्मत की गई, तब तक हजारों उपभोक्ताओं की रात बिना बिजली के बीती।
बारिश बंद होने के बाद सितंबर में चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है। तापमान 34 डिग्री तक पहुंच रहा है, ऐसे में बिजली की कटौती लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई है। पहले बारिश के दौरान बिजली सबस्टेशन ट्रिप कर रहे थे और घंटों की कटौती हो रही थी, लेकिन अब उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार शाम को गुरुद्वारा रोड फीडर पर लगे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली गुल हो गई। यह रात में 11 बजे के करीब आई, लेकिन आधी रात 1.30 बजे फिर से चली गई जो सुबह 7 बजे के करीब बहाल हो सकी। इस दौरान पूरी रात गुरुद्वारा रोड फीडर से जुड़े लोग बिना बिजली परेशान रहे। उमस भरी गर्मी और इनवर्टर के ठप हो जाने के कारण मच्छरों का भी प्रकोप झेला। पंखे चले न ही बल्ब जल सके। ऐसे में अंधेरे में आधी रात कटी। क्षेत्रीय निवासी अभिषेक सक्सेना ने बताया कि रात में लाइट जाने के कारण इनवर्टर भी ठप हो गया। पानी की टंकी खाली थी, ऐसे में सुबह टॉयलेट जाने के लिए भी पानी नहीं मिला। सुबह जब बिजली आपूर्ति बहाल हुई, तब जाकर राहत मिली।
अग्रवाल धर्मशाला के पास सिविल लाइंस निवासी रानी दहिया ने बताया कि बिजली न होने से मोटर नहीं चली, इसलिए पानी की टंकियां खाली ही रहीं। सुबह तक इंतजार करना पड़ा। इसी तरह मोहियाल कॉलोनी और झाड़सा गांव के साथ स्टेशन रोड पर भी बिजली का संकट पूरी रात बना रहा।
11 केवी फीडर नहीं, बल्कि एलटी लाइन में फॉल्ट के कारण दिक्कत आई थी। मरम्मत करा दी गई है। - मनोज यादव, एक्सईएन, एचवीवीएनएल