सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Shri Sheetla Mata Devi Medical College and Hospital will be run on PPP mode

Gurugram News: श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चलेगा पीपीपी मोड पर

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 07:15 PM IST
विज्ञापन
Shri Sheetla Mata Devi Medical College and Hospital will be run on PPP mode
विज्ञापन
पीपीपी पर संचालित करने के लिए योजना को फाइनल करने में जुटी सरकार
Trending Videos


अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सेक्टर-102ए स्थित श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड किया जाएगा। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्य सचिव ने जीएमडीए समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर पीपीपी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में इससे जुड़े अधिकारी वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से भी जुड़े। इसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर गुरुग्राम में श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज और टीचिंग हॉस्पिटल के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के प्रस्ताव पर विचार किया गया। योजना में 150 एमबीबीएस स्टूडेंट होंगे और हॉस्पिटल की क्षणता 850 बेड की होगी। कमिटी ने 66 प्रतिशत बेड सस्ते रेट पर और 34 प्रतिशत बेड प्रीमियम रेट पर रिजर्व करने के नियम पर फिर से विचार करने की सलाह दी। डिपार्टमेंट को इसे लागू करने और इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक पारदर्शी और फुलप्रूफ सिस्टम बनाने पर चर्चा की गई। प्रस्ताव के लिए अनुरोध दस्तावेज (आरएफपी) पर टीम ने विस्तार से चर्चा की। इसमें इसके आरएफसी को अंतिम रूप देने और इससे जुड़े कार्याें को जल्द पूरा करने के पर जोर दिया गया है। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार जल्द इसके लिए आवेदन आमंत्रित करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

जीएमडीए की ओर से सेक्टर-102 ए में श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य एक अप्रैल 2022 को शुरू किया गया था और जुलाई 2024 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, अभी तक इसे पूरा नहीं कराया जा सका है। पहले दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था और अब मार्च 2026 तक और बढ़ा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed